MP News: मुरैना हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हुई; सीएम ने 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया

MP News: सीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मुरैना जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर कॉलोनी में कल देर रात एक मकान में अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई है. मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है
CM announced financial assistance of Rs 2 lakh each for those who died in Morena accident

मुरैना हादसा: सीएम ने 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया

MP News: मुरैना में एक घर में हुए ब्लास्ट को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख जताया है. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर लिखा कि 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई है. मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है.

सीएम ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया

सीएम ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मुरैना जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत राठौर कॉलोनी में कल देर रात एक मकान में अचानक विस्फोट की घटना से आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त होने से 4 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की दुखद खबर प्राप्त हुई है. मेरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ है.

ये भी पढ़ें: इतनी पराली जलाएंगे तो मध्य प्रदेश में सांस भी नहीं ले पाएंगे, आंकड़े दे रहे गवाही

पोस्ट में आगे लिखा कि प्रशासन की तत्परता से घायलों को ग्वालियर रेफर कर शीघ्र उपचार मिलने से अब सभी पूर्णतः स्वस्थ है. इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मूल कारणों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित भी किया है. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए है.

हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 घायल

सोमवार-मंगलवार रात साढ़े 12 बजे मुरैना के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में एक घर में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में पूरा मकान ही धराशायी हो गया. मलबे में दबने से 4 महिलाओं की मौत हो गई. पहले दो महिलाओं के शव निकाले गए. इसके 11 घंटे बाद 2 और महिलाओं के शव निकाले गए. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस ने SDREF, फायर ब्रिगेड का सहारा लिया. इसके साथ ही ऑपरेशन के दौरान बिजली सप्लाई बंद करके बिजली खंभों को हटाया गया.

ज़रूर पढ़ें