Ujjain News: हैदराबाद के विधायक टी राजा ने किए महाकाल के दर्शन, बाबा बागेश्वर की यात्रा को लेकर कह दी बड़ी बात

Ujjain News: हैदराबाद के BJP विधायक और हिंदूवादी नेता टी राजा सिंह गुरुवार को उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए. इसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को लेकर बड़ी बात भी कही.
mla_traja

विधायक टी राजा

Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के लाखों भक्त हैं, जो उनके दरबार में पहुंचकर शीश नवाते हैं. इन भक्तों में कई राजनेता भी शामिल हैं, जो बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आते हैं. गुरुवार को हैदराबाद के गोशामहल से बीजेपी विधायक और हिंदूवादी नेता टी राजा  बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे.

बाबा महाकाल की शरण में विधायक टी राजा

विधायक टी राजा ने उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद विस्तार न्यूज से खास बातचीत में कई बड़े बयान दिए.

बाबा बागेश्वर की यात्रा का किया समर्थन

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान कई आमसभाओं को संबोधित करते हुए कट्टर हिंदुत्व से संबंधित मुद्दों पर जोर लगाने वाले विधायक टी राजा ने ूबाबा बागेश्वर की पदयात्रा का समर्थन किया. उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री की भव्य यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू समाज अब जाग चुका है. भगवा ध्वज लेकर सड़कों पर उमड़े जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हिंदू समाज एकजुट होकर हिंदू राष्ट्र के निर्माण की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि जल्द ही हिंदू राष्ट्र का सपना साकार होगा.

उन्होंने आगे कहा- ‘बागेश्वर धाम की यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू राष्ट्र की स्थापना है, और हम इसका पूर्ण समर्थन करते हैं.’

ये भी पढ़ें-  MP News: कूनो में क्षत-विक्षत हालत में मिले दो शावकों के शव, 5 दिन पहले मादा चीता ‘निर्वा’ ने 4 शावकों को जन्म दिया था

संभल पर बोले- ‘अगर मंदिर है, तो मंदिर बनकर रहेगा’

उत्तर प्रदेश के संभल में सर्वेक्षण के दौरान हुई पत्थरबाजी और पुलिस पर हमले की घटनाओं पर उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया दी. टी राजा ने कहा- ‘अगर वहां मस्जिद है, तो वह मस्जिद ही रहेगी, और अगर मंदिर है, तो मंदिर बनकर रहेगा. मैं इन पत्थरबाजों को कड़ा संदेश देता हूं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करते हुए, हम सत्यता को सामने लाने के लिए सर्वेक्षण का स्वागत करते हैं. यह सर्वेक्षण आवश्यक है और देश के सामने सत्य आना चाहिए.’

बांग्लादेश के हालात पर जताई चिंता

टी राजा ने बांग्लादेश में हिंदुओं और इस्कॉन मंदिरों पर हो रहे अत्याचारों पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा- ‘बांग्लादेश में कुछ देहाती और आतंकी घुसपैठिए हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं. भारत सरकार को बांग्लादेश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें-  MP News: दिल्ली से छिंदवाड़ा आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

ज़रूर पढ़ें