MP News: उज्जैन पहुंची PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन, महाकाल मंदिर में गर्भगृह की देहरी से किए दर्शन

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी उज्जैन पहुंची. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन किए.
jashodaben

उज्जैन पहुंची PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन

MP News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन ने शुक्रवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन किए. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. जशोदा बेन महाकालेश्वर मंदिर की भोग आरती में सम्मिलित हुई. इसके बाद उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया.

पहले भी कई बार किए हैं दर्शन

जशोदा बेन ने नंदी हॉल में बैठ कर कुछ देर भगवान महाकाल का ध्यान भी किया. मंदिर से पुजारियों ने उन्हें प्रसाद के रूप में भगवान महाकाल पर चढ़ा हुआ हार और वस्त्र प्रदान किए. बता दें कि जशोदा बेन महाकाल की परम भक्त हैं. वे जब भी उज्जैन आती हैं तो महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद जरूर लेती हैं.

उज्जैन से पहले इंदैर में किए दर्शन

उज्जैन आने से पहले जशोदा बेन ने इंदौर में भी मंदिरों के दर्शन किए थे. उन्होंने साऊथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद वह खजराना गणेश के दर्शन करने पहुंची. यहां भगवान के दर्शन कर उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. वे पूर्व में कई बार इंदौर के नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Hindu Ekta Yatra: बाबा बागेश्वर बोले-‘सर तन से जुदा’ वालों के आका सुन लें, जिस दिन हिंदू जाग गया उस दिन…

खजरना मंदिर में उन्होंने गणेश मूर्तियों के संग्रह के साथ अन्य स्मृतियों को देखा. इससे पहले वे 2017 में इंदौर आई थीं, तब उन्होंने बिजासन माता मंदिर दर्शन कर चुनरी चढ़ाई थी.

माथा टेककर पूजन-अर्चन

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने बताया कि जशोदाबेन ने बाबा महाकाल के चांदी द्वार पर माथा टेककर पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में जाकर नंदीजी के कानों में अपनी मनोकामनाएं कही और ऊं नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया.

ज़रूर पढ़ें