Gwalior News: भैंस ने किया गोबर तो मालिक पर लगा हजारों का जुर्माना, जानें पूरा मामला
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पशुपालक पर इसलिए जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उसकी भैंस ने गोबर कर दिया था. जी हां इस बारे में जानकर हर कोई चौंक रहा है. दरअसल, ग्वालियर नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ रखने लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पशुपालकों पर कार्रवाई की जा रही है.
भैंस जब्त, 9000 रुपए का जुर्माना
नगर निगम की टीम ने सफाई अभियान के जिस पशुपालक पर जुर्माना लगाया है उसकी भैंस सार्वजनकि रोड पर बंधी हुई थी. टीम जब मुआयना करने के लिए पहुंची तो रोड पर गोबर और गंदगी का अंबार लगा हुआ था. टीम ने यह देखकर तुरंत भैंस मालिक को बुलाया, लेकिन वह उनके बुलाने पर नहीं पहुंचा. इसके बाद टीन में मौके पर मालिक के खिलाफ 9 हजार रुपए के जुर्माने की रसीद काट दी. इतना ही नहीं निगम की टीम भैंस को भी अपने साथ लेकर चली गई.
जारी रहेगी कार्रवाई
पशुपालक ने बाद में नगर निगम के बाड़े में पहुंचकर जुर्माना भरने के बाद भैंस छुड़ाया. यह मामला ग्वालियर के तानसेन नगर इलाके के न्यू साकेत नगर का है. शहर भर में नगर निगम का सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गंदगी फैलाने को लेकर भैंस मालिक पर जुर्माना लगाया गया है. जिस भैंस मालिक पर जुर्माना लगाया गया है उसका नाम नंदकिशोर है. इधर, अपर आयुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि नगर निगम की ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और गंदगी करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें- Ujjain News: बिन बुलाए मेहमान बनकर मंच पर पहुंचे पूर्व विधायक, कार्यकर्ताओं के साथ हो गई मारपीट