MP News: 6 दिनों की विदेश यात्रा से भारत लौटे सीएम, बोले- मेरी विदेश यात्रा प्रधानमंत्री को समर्पित
MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव 6 दिनों की यूके और जर्मनी की यात्रा से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लौट आए हैं. इस मौके पर राजा भोज एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने स्वागत किया. विदेश यात्रा से लौटने के बाद सीएम ने कहा कि मोदी जी का आभार उन्होंने देश के बाहर जो छवि बनाई उसका लाभ विदेश में हम लोगों को मिल रहा है.
सीएम ने विदेश दौरा प्रधानमंत्री को समर्पित किया
राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम ने विदेश दौरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभिनंदन करना चाहिए. यूके और जर्मनी की यात्रा को 2014 से जोड़ता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड को पीछे किया. जिस प्रकार का समय चल रहा है जर्मनी को पीछे करके अर्थव्यवस्था में हम तीसरे नंबर पर आएंगे.
ये भी पढ़ें: हिंदू युवा सम्मेलन में शामिल हुए बाबा बागेश्वर, बोले- हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमान और ईसाई भी हिंदू
संबोधित करते हुए सीएम ने आगे कहा कि भारत जिस प्रकार से प्रगति कर रहा है तमाम सारे देश भारत की ओर देख रहे हैं. यहां क्षमता, योग्यता प्राकृतिक साधन दुनिया के अंदर हमारे यहां सभी प्रकार के रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. आर्थिक रूप से संपन्न करके ही नागरिकों का भला किया जा सकता है, उनकी आकांक्षा महत्वकाक्षाओं को उड़ान देने की कोशिश सरकार की है. पूरे प्रदेश के भीतर हर संभाग स्तर पर इंडस्ट्रियल समिट किया है. 7 दिसंबर को ऐतिहासिक निवेश को लेकर बैठक नर्मदापुरम में होने वाली है. मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन को 20% तक बढ़ाने की जरूरत है, उत्पादन की भी आय बढ़ाने की जरूरत है.
मध्य प्रदेश में निवेश के लिए विदेश दौरे पर थे सीएम
मुख्यमंत्री 24 नवंबर से 30 नवंबर तक 6 दिनों की विदेश यात्रा पर थे. इंग्लैंड और जर्मनी गए थे. जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में सीएम शामिल हुए. इन कार्यक्रमों के माध्यम से सीएम ने निवेशकों से मध्य प्रदेश आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.