MP News: सीएम की इंग्लैंड-जर्मनी की यात्रा से मिले 78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सेमीकंडक्टर क्षेत्र में होगा 25 हजार करोड़ का निवेश
MP News: अगले साल फरवरी में राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है. मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए और निवेश में बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं. सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन करके निवेशकों को निवेश के लिए आमंत्रित किया. प्रदेश में निवेश बढ़े और निवेशकों का रुझान प्रदेश की औद्योगिक क्षेत्रों में हो इसके लिए सीएम ने 6 दिनों की विदेश यात्रा की.
सीएम ने इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा करके निवेशकों से चर्चा की. अलग-अलग औद्योगिक इकाईओं का दौरा किया. इसके साथ ही निवेशकों को मध्य प्रदेश घूमने के साथ-साथ निवेश के लिए आमंत्रित किया. ग्लोबल इन्वेस्टर्स सिमट में शामिल होने के लिए न्योता दिया. यूके और जर्मनी की यात्रा से हजारों करोड़ का निवेश मिला है.
इंग्लैंड और जर्मनी से मिला 78 हजार करोड़ का निवेश
सीएम की 6 दिनों की यात्रा के दौरान एमपी को 78 हजार करोड़ रुपये का निवेश मिला. इंग्लैंड से 60 हजार करोड़ रुपये और जर्मनी से 18 हजार करोड़ रुपये का निवेश मिला. इंग्लैंड से मिले निवेश में आईटी, एग्रीकल्चर, एनर्जी, हेल्थकेयर समेत कई क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव मिले. सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव 25 हजार करोड़ रुपये सेमीकंडक्टर और साइंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में, थर्मल पावर प्लांट के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले.
वहीं जर्मनी की यात्रा दौरान 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इन प्रस्तावों में आईटी, परिवहन, ऊर्जा, टेक्सटाइल, कौशल विकास, डेयरी, इंजीनियरिंग समेत कई क्षेत्र शामिल हैं. सबसे ज्यादा कीमत का प्रस्ताव प्रौद्योगिकी और नवाचार को 14 हजार करोड़ रुपये और सेमीकंडक्टर/इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं.
7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
प्रदेश के सभी संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद अब नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी. 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. बाकी कॉन्क्लेव के तरह इस कॉन्क्लेव का सफल बनाने के लिए प्रशासन जुट गया है.