जिससे की थी बेइंतहा मोहब्बत, उसे ही क्यों जिंदा जलाया? नरगिस फाखरी की बहन आलिया की प्रेम कहानी का भयावह अंत
Aliya Fakhri Arrested: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी इन दिनों एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनकी बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में दोहरे हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना एक प्रेम कहानी के काले अध्याय की तरह सामने आई है, जिसमें प्यार, धोखा और गुस्से ने एक ऐसी दुखद घटना को जन्म दिया, जो पूरी दुनिया को हैरान कर गई.
कैसे शुरू हुई आलिया और एडवर्ड की प्रेम कहानी?
आलिया फाखरी और एडवर्ड जैकब्स की प्रेम कहानी के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, आलिया और एडवर्ड का संबंध कुछ सालों पहले शुरू हुआ था. एडवर्ड जैकब्स एक प्लंबर थे, जो क्वींस में रहते थे. वहीं आलिया ओपिओइड यानी की नशे की लत से जूझ रही थीं. आलिया एडवर्ड के साथ कई सालों तक रिश्ते में रहीं. इस रिश्ते में शुरुआत में प्यार और रोमांस था, लेकिन समय के साथ ये रिश्ता तनावपूर्ण और अब्यूसिव हो गया.
यह भी कहा जा रहा है कि आलिया और एडवर्ड का ब्रेकअप एक साल पहले हो चुका था, लेकिन आलिया ने इसे स्वीकार नहीं किया. वह लगातार एडवर्ड के आसपास रहती थीं और उन्हें छोड़ने के बाद भी उनका पीछा करती रही थीं. दावा किया जा रहा है कि आलिया ये मान चुकी थी कि एडवर्ड ने उसे धोखा दिया, जबकि एडवर्ड का कहना था कि आलिया की लत और उस पर बढ़ते नियंत्रण के कारण वह इस रिश्ते से बाहर आ गए थे. हालांकि, कुछ महीने बाद एडवर्ड ने अपनी नई दोस्त अनास्तासिया एटिने के साथ जिंदगी जीना शुरू कर दिया. कहा जा रहा है कि यह बात आलिया बर्दाश्त नहीं कर पाई.
मौत का तांडव
आरोप ये लगा है कि आलिया ने इसके बाद अपने पूर्व प्रेमी एडवर्ड और उसकी नई दोस्त अनास्तासिया एटिने को एक गैराज में बंद कर दिया और वहां आग लगा दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया ने जानबूझकर गैराज में आग लगाई, जिससे दोनों अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई. एडवर्ड और अनास्तासिया की मौत दम घुटने के कारण हुई. यह घटना बहुत ही भयानक और दिल दहला देने वाली थी, जिसे देखकर स्थानीय गवाह भी सकते में आ गए थे.
गवाहों ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने जलने की गंध महसूस की और बाहर भागते समय देखा कि सीढ़ियों पर सोफे में आग लगी थी. एक गवाह ने यह भी कहा कि आलिया ने पहले ही एडवर्ड के घर को जलाने की धमकी दी थी. वह लगातार एडवर्ड से बदला लेना चाहती थी, और उसका गुस्सा उसे इस हद तक ले गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया का और एडवर्ड का रिश्ता बहुत ही अब्यूसिव था.
यह भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: भारत की सबसे ‘काली रात’ पर आधारित हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, इन्हें देख छलक उठेंगे आंसू
आलिया की मां ने आरोप से किया इनकार
हालांकि, बहन की गिरफ्तारी के बाद अभी तक नरगिस फाखरी ने कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनकी मां ने आलिया का बचाव करते हुए कहा कि वह जानबूझकर किसी की हत्या नहीं कर सकतीं. नरगिस की मां ने यह भी खुलासा किया कि आलिया ओपिओइड की लत से जूझ रही थीं और इस लत ने शायद उसे इस हद तक धकेल दिया. आलिया के परिवार का कहना है कि वह हमेशा दूसरों की मदद करती थीं और एक अच्छे दिल वाली इंसान थीं, लेकिन ड्रग्स की लत ने उनकी मानसिक स्थिति को बहुत प्रभावित किया.
क्या कह रही है पुलिस?
न्यूयॉर्क के अधिकारियों के अनुसार, आलिया फाखरी पर आरोप है कि उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और क्वींस के आपराधिक न्यायालय में पेश किया, जहां उसकी जमानत रद्द कर दी गई है. जिला अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज़ ने इसे एक जानबूझकर किया गया हत्या का मामला बताया और कहा कि यह घटना एक बड़े विवाद और गुस्से का परिणाम थी.
एक प्रेम कहानी का भयावह अंत
इस घटना ने अब सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर ऐसा क्या हो सकता है कि एक प्रेमी, जिसे कभी कोई बहुत प्यार करता था, अब उसे इतनी बुरी तरह से खत्म करने की सोचने पर मजबूर हो जाए? यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि रिश्तों में जब भावनाओं का उतार-चढ़ाव होता है, तो उनका नकारात्मक रूप किस तरह घातक हो सकता है. आलिया फाखरी पर लगे आरोपों और इस दुखद घटना की सच्चाई सामने आनी बाकी है, लेकिन यह घटनाएं एक सवाल छोड़ जाती हैं कि कभी किसी रिश्ते में जो प्यार था, वह कहां खो गया और क्यों?