महाराष्ट्र के केयरटेकर CM Eknath Shinde हुए बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

शिंदे की हालत स्थिर है और डॉक्टर उनकी नियमित जांच कर रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि शिंदे की सेहत को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, और वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे.
Eknath Shinde

एकनाथ शिंदे

Eknath Shinde Health Update: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीमार हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार, उनकी तबियत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया है. अधिकारियों के मुताबिक, शिंदे की हालत स्थिर है और डॉक्टर उनकी नियमित जांच कर रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि शिंदे की सेहत को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, और वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे शिंदे की सेहत को लेकर कोई अफवाह न फैलाएं और उनकी स्वस्थता के लिए प्रार्थना करें.

अमित शाह से मुलाकात के बाद अपने पैतृक गांव गए थे शिंदे

पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी सेहत को लेकर चिंताओं पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत अब ठीक है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात के बाद, शिंदे सातारा जिले स्थित अपने पैतृक गांव गए थे, जहां उनकी तबीयत खराब होने की खबरें आई थीं. गांव से लौटने के बाद भी शिंदे मुंबई से दूर ठाणे में रह रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने यहां के एक अस्पताल का दौरा किया था.

यह भी पढ़ें: 4 दशक बीतने के बाद भी नहीं भरे Bhopal Gas Tragedy के घाव, तीसरी पीढ़ी झेल रही है दुष्प्रभाव

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर

मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन महायुति गठबंधन ने अभी तक किसी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक भी होने वाली है.

कहा ये भी जा रहा है कि फडणवीस को सीएम बनाने को लेकर शिंदे ने हामी भर दी है, लेकिन उन्होंने बीजेपी से कई मेगा मिनिस्ट्री की मांग की है.

ज़रूर पढ़ें