Maharashtra: गृह विभाग अपने पास ही रखेगी बीजेपी, महाराष्ट्र में तय हो गया फॉर्मूला! जानें शिंदे-पवार गुट के हिस्से में क्या-क्या

Maharashtra: महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अभी तक राज्य में सरकार नहीं बन पाई है. इसके पीछे बड़ी वजह रही है कि अभी तक सीएम के चेहरे पर सहमति नहीं पाई है.
mahayuti government

अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra: महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण और कैबिनेट गठन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. महाराष्ट्र में दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला जारी रह सकता है और 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी 5 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं. अभी तक सीएम के नाम पर मुहर नहीं लग सकी है लेकिन ऐसी चर्चाएं हैं कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस पर 4 दिसंबर को अंतिम मुहर लग जाएगी. इस बीच मंत्रालय के बंटवारे से जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक, महायुति सरकार में बीजेपी अपने पास 22 मंत्रालय रख सकती है और शिवसेना के 11-12 मंत्री हो सकते हैं. हालांकि शिंदे गुट 16 मंत्री पद की मांग करता रहा है. वहीं अजित पवार खेमे से 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

गृह विभाग नहीं छोड़ेगी बीजेपी!

गृह मंत्रालय बीजेपी अपने पास रख सकती है. इस मंत्रालय को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं कि शिवसेना ये अपने पास रखना चाहती है. विधानसभा में स्पीकर भी बीजेपी से ही हो सकता है. शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय दिया जा सकता है, वित्त मंत्रालय एनसीपी के पास जा सकता है. इसके अलावा बाकी मंत्रालयों पर फैसला बाद में होगा. 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की खबर है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के केयरटेकर CM Eknath Shinde हुए बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

शिंदे के बदलते रहे हैं बयान

महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अभी तक राज्य में सरकार नहीं बन पाई है. इसके पीछे बड़ी वजह है कि अभी तक सीएम के चेहरे पर सहमति नहीं पाई है. भले ही एकनाथ शिंदे एक ये कहते नजर आए हैं कि उनकी मुख्यमंत्री बनने में दिलचस्पी नहीं है और बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, वह उसका समर्थन करेंगे.

दूसरी तरफ, शिंदे ये भी कह रहे हैं कि राज्य में जो महायुति को बहुमत मिला है वह उनकी सरकार के कामकाज के आधार पर मिला है. शिंदे ने यह भी कहा था कि वे आम आदमी के सीएम हैं और जनता उनको मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है. फिलहाल, शिंदे की तबीयत खराब बताई जा रही है और उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ज़रूर पढ़ें