CG News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का प्रदेश भर में विरोध, हिन्दू संगठनों ने निकाली जन आक्रोश रैली
CG News: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही अत्याचार को लेकर छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में भी भारी आक्रोश दिखाई दिया. सभा के माध्यम से सभी प्रमुख साधु संतों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार को बंद करने का गुहार लगाई. वहीं इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करने की मांग की गई. मांग रूपी एक पत्र राज्यपाल को भी सौंपा गया.
दुर्ग में भी निकाली गई जन आक्रोश रैली
रैली राजेंद्र चौक से शुरू हुई और इस रैली में हजारों की संख्या में सभी समाज के लोग शामिल हुए इसमें भाजपा के नेता भी शामिल हुए. दुर्ग जिले से भाजपा के तीन विधायक इस रैली में शामिल हुए. वहीं इस रैली में श्री राम जन्म उत्सव समिति के लोग भी शामिल हुए और सैकड़ो की संख्या में वह भी पैदल चलकर हिंदू आक्रोश रैली का समर्थन किया श्री राम जन्म उत्सव समिति के अध्यक्ष मनीष पांडे ने विस्तार में उससे बातचीत करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है अब हिंदू नहीं सहेगा और इसका बदला जरूर लेगा सरकार को भी इस विषय पर जल्द निर्णय लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के ‘बगीचा’ में मिली अमेरिका की मछली, अनोखा रंग और आकार देख चौंक गए लोग
कोरबा में भी दिखा आक्रोश
कोरबा में विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच के बैनर तले सर्व समाज ने अपना विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया और सुभाष चौक से आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट की ओर गए. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. रैली को पुलिस ने कोसाबाड़ी चौक में बेरिकेटिंग कर रोका. पुलिस के रोकने के पर प्रदर्शनकारी कोसाबाड़ी चौक पर सड़क में बैठ गए और भजन कीर्तन कर विरोध किया. इसे देखते हुए डिप्टी कलेक्टर मौके पर पहुंचे, जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें- CG News: 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा लेने स्कूल शिक्षा विभाग ने दिया आदेश, गाइडलाइन जारी
बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार
बता दें कि बांग्लादेश में पिछले चार महीनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इन घटनाओं ने भारतीय हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया है। वाराणसी में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया। बांग्लादेश में हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूटपाट और आगजनी जैसी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है. हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे पूरे भारत में आक्रोश की लहर है।