Bhopal News: CM का कैंसर अस्पताल का दौरा; महिला बोली- इलाज के लिए पैसे नहीं है, सीएम ने करवाया फंड का इंतजाम
Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार यानी 5 दिसंबर देर रात ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल जाकर विभिन्न रोगियों से मुलाकात की. उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना. रोगियों का हाल-चाल जानने के बाद सीएम ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स को समुचित इलाज के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार देर रात भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में उपचाररत रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जानकर चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आर्थिक रूप से कमजोर सीधी जिले की श्रीमती तारा… pic.twitter.com/F2xfBnY7J0
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 5, 2024
सीएम ने रोगी के लिए फंड की व्यवस्था करवायी
इस दौरान सीधी जिले की तारा पांडे ने कहा कि इलाज के लिए पैसे नहीं है. यह सुनकर सीएम ने तुरंत फंड मंजूर किया और कहा कि आपके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर्स को ही प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा- हमने कैंसर जैसे गंभीर रोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की है.
मुख्यमंत्री ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सीधी जिले की तारा पांडे के उपचार के लिए होने वाले व्यय का भुगतान शासन की ओर से करने की बात कही. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: हिंदू बच्चों को लेकर बाबा बागेश्वर का बयान, बोले- एक ही बच्चा हो, लेकिन कट्टर होना चाहिए
इलाज के लिए सरकार प्रतिबद्ध- सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है. राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं की हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है. शासन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में जांच और औषधियों की निशुल्क व्यवस्था है. आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है.
इन कैंसर रोगियों से मिले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंज बासौदा के रूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन के रामकरण कुशवाहा ,सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए.