MP News: चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा; बोलेरो-ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 6 की मौत, 5 घायल

MP News: हादसे में एक बोलेरो गाड़ी और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
road accident

MP News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के रैपुरा में शुक्रवार को सुबह एक भयानक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक बोलेरो गाड़ी और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल यूपी के कर्वी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 3 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से एक घायल को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है. हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित रैपुरा कस्बे के पास हुआ है. बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे.

प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे

सभी प्रयागराज में अस्थि विसर्जन के बाद दर्शन करके वापस लौट रहे थे. बोलेरो सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर के हैं. हादसे के बाद मृतकों और घायलों की पहचान छतरपुर जिले के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों के रूप में हुई है. सूचना के बाद DIG, SP समेत स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में भस्मारती के लिए 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रहेगी ऑनलाइन बुकिंग, केवल 300 स्लॉट रहेंगे उपलब्ध

चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना बोलेरो वाहन के ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने चलते हुई है. यह हादसा तेज रफ्तार और वाहन अनियंत्रित होने के कारण हुआ है. हालांकि,अभी तक हादसे की सटीक वजह का पता नहीं चल पाया है।पुलिस की जांच जारी है. मृतक सभी को शवों को जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें