MP News: इलाज कराने पहुंचे विधायक कमलेश्वर डोडियार को डॉक्टर ने कहे अपशब्द, आदिवासी संगठन ने एक्शन की मांग की

MP News: गुरुवार यानी 5 दिसंबर की रात सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉक्टर के बीच विवाद हो गया है. विधायक और डॉक्टर दोनों ने एक-दूसरे पर गाली देने और भद्दे तरीके से बात करने का आरोप लगाया
Kamleshwar Dodiyar made controversial remarks on Ratlam Collector

कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम कलेक्टर पर की विवादित टिप्पणी

MP News: गुरुवार यानी 5 दिसंबर की रात सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉक्टर के बीच विवाद हो गया है. विधायक और डॉक्टर दोनों ने एक-दूसरे पर गाली देने और भद्दे तरीके से बात करने का आरोप लगाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

रतलाम जिले के सैलाना से कमलेश्वर डोडियार विधायक हैं. डोडियार मरीज बनकर रतलाम जिला अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद डोडियार अस्पताल में डॉक्टर के चैंबर में पहुंचे. जब वह डॉक्टर से मिले तो डॉक्टर ने उनसे गाली देते हुए कहा कि पर्ची कहां है. इस बात को लेकर विधायक और उनके सहयोगियों के बीच बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. ये सारा मामला गुरुवार यानी 5 दिसंबर रात 10 बजे का है.

डोडियार ने शिकायत में क्या कहा?

कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम के स्टेशन रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि डोडियार सैलाना अनुसुचित जनजाति का विधायक हूं. आज (गुरुवार) दिनांक – 05/12/2024 को रात्री लगभग 10 बजे मुझे सर्दी-जुकाम होने के कारण एवं मेरे सैलाना विधानसभा के मरीजों का हालचाल देखने जिला चिकित्सालय रतलाम गया. तब मैंने जिला चिकित्सालय रतलाम के इमरजेंसी डॉक्टर ड्यूटी रूम में गया तो एक व्यक्ति बिना डॉक्टर की यूनिफॉर्म एवं स्थटोस्कोप के बैठा हुआ था. मैंने पूछा की डॉक्टर कौन हैं, तो वहां बैठा व्यक्ति मुझसे अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज कर बोला की पर्ची कहां है @#$%^&*, मेरे गनमैन ने बेठे व्यक्ति को बोला की गाली कैसे दे रहे हो, विधायक साहब हैं. उसके बावजूद वहां बैठे व्यक्ति ने गाली-गलौज की.

Doctor abused Kamleshwar Dodiyar in Ratlam district hospital
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पुलिस से शिकायत की

मुझे बाद में मालूम हुआ कि यह व्यक्ति डॉ. सीपी राठौर हैं. जो मुझे पहले से जानता है कि मैं अनुसूचित जनजाति का व्यक्ति कमलेश्वर डोडियार हूं. जो वर्तमान सैलाना विधायक है. इसके बावजूद इन्होंने मुझसे माफी नहीं मांगी और मुझे सार्वजनिक रूप से अपभानिल करने के लिये @#$%^ की गाली दी है. जिसका वीडियो फुटेज मेरे पास है.

ये भी पढ़ें:  Madhya Pradesh के पूर्व गृह मंत्री भारत सिंह का रतलाम में निधन, काफी दिनों से थे बीमारआदिवासी समाज कर रहे हैं कार्रवाई की मांग

कमलेश्वर डोडियार के साथ हुई तरह की घटना को लेर आदिवासी समाज में आक्रोश है. इसे लेकर आदिवासी समाज कार्रवाई की मांग कर रहा है.

जीतू पटवारी ने एक्शन लेने की मांग की

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ हुई घटना पर कहा कि यह पूरी तरीके से अराजकता है. सरकार अराजकता रोकने में नाकाम है. यह जन प्रतिनिधियों का अपमान है. मैं सभी विधायकों को चिट्ठी लिख रहा हूं अगर लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि का अपमान होता रहा तो आज विपक्ष के विधायकों का हो रहा है.

ज़रूर पढ़ें