MP News: KBC में ‘लोकपथ’ एप को लेकर पूछा गया सवाल; मंत्री राकेश सिंह बोले- APP ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई

MP News: 'लोकपथ' एप मध्य प्रदेश सरकार की महत्वांकाक्षी एप है. इससे गूगल प्ले से डाउनलोड करके सड़के गड्ढ़ों की फोटो क्लिक करके भेजा जा सकता है. इस पर संबंधित विभाग कार्रवाई करते हुए सड़क का निर्माण और मरम्मत करता है
Question asked in KBC on MP's Lokpath app

मध्य प्रदेश सरकार की लोकपथ एप के बारे में KBC में पूछा गया सवाल

MP News: मध्य प्रदेश की ‘लोकपथ’ एप की चर्चा अब राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो गई है और तारीफ भी हो रही है. कौन बनेगा करोड़पति (KBC) नाम के फेमस शो में ‘लोकपथ’ एप पर सवाल पूछा गया. इसका जवाब देने वाले भी एमपी से ही थे. हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट ने सवाल का सही उत्तर दिया गया. इसे लेकर प्रदेश सरकार में PWD मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रिया कहा है.

क्या सवाल पूछा गया था?

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में ‘लोकपथ’ एप को लेकर एक सवाल पूछा गया था. सवाल कुछ इस तरह था कि ” मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विकसित किया गया एक मोबाइल एप ‘लोकपथ’ का उद्देश्य इनमें से किससे संबंधित मुद्दों का समाधान करना है? इस प्रश्न के चार विकल्प दिए गए थे. इनमें स्वास्थ्य देखभाल, विद्यालय, डाक घर और सड़क थे.

हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट ने रचित बेल्थरिया ने सही उत्तर देते हुए कहा कि ‘सड़क’. रचित मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले हैं.

6 महीने में इस एप ने बनाई पहचान- राकेश सिंह

‘लोकपथ’ एप पर पूछे गए सवाल पर PWD मंत्री राकेश सिंह ने खुशी जाहिर की है. राकेश सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में हम सबकी कोशिश है कि मध्यप्रदेश में सड़कों से जुड़ीं समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, इसी दृष्टि से ही ‘लोकपथ’ एप डिजाइन किया गया था.

अत्यंत प्रसन्नता है कि अमिताभ बच्चन द्वारा ‘लोकपथ’ ऐप से संबंधित प्रश्न ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे प्रतिष्ठित शो में पूछा गया है. मध्य प्रदेश की सड़कें गुणवत्तापूर्ण और बेहतर हों, इस दिशा में हम पूर्ण प्राथमिकता के साथ समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की पूरी टीम का हार्दिक आभार!

ये भी पढ़ें: HC का बड़ा फैसला; 12 साल पुरानी स्कूल बस चलाने पर रोक, अब ऑटो में बैठेंगे 4 लोग, DSP-CSP को आदेश लागू कराने के आदेश

‘लोकपथ’ एप के बारे में जान लीजिए

‘लोकपथ’ एप मध्य प्रदेश सरकार की महत्वांकाक्षी एप है. इससे गूगल प्ले से डाउनलोड करके सड़के गड्ढ़ों की फोटो क्लिक करके भेजा जा सकता है. इस पर संबंधित विभाग कार्रवाई करते हुए सड़क का निर्माण और मरम्मत करता है.

ज़रूर पढ़ें