MP News: सिंगरौली में मिड डे मील का खाना खाने से 24 बच्चे बीमार, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

MP News: आज दोपहर को स्कूल में बच्चों ने खाने में दाल, चावल और सब्जी खायी. खाना खाने के बाद बच्चों के पेट दर्द के साथ-साथ शरीर में भी दर्द होने लगा. इसके बाद पीड़ित बच्चों को सिंगरौली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
24 children fell sick after eating mid day meal in Singrauli

सांकेतिक तस्वीर

MP News: सिंगरौली से मिड मील का खाना खाने से 24 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने की खबर सामने आई है. सिंगरौली जिले के पिपराछापी में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ये घटना घटित हुई. बीमार होने वाले बच्चों में सबसे ज्यादा बच्चे कक्षा 8 से हैं.

आज दोपहर को स्कूल में बच्चों ने खाने में दाल, चावल और सब्जी खायी. खाना खाने के बाद बच्चों के पेट दर्द के साथ-साथ शरीर में भी दर्द होने लगा. इसके बाद पीड़ित बच्चों को सिंगरौली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: चायनीज मांझे पर 2 महीने का बैन, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

कलेक्टर, एसपी और तहसीलदार समेत संबंधित अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल जाना. इसके साथ कलेक्टर ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें