Indore में दिखा दिलजीत दोसांझ का अलग अंदाज, ’56 दुकान’ पर पोहा खाते हुए दिखे
Indore News: आज इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) लाइव कंसर्ट (Live Concert) है. दिलजीत रविवार सुबह इंदौर पहुंचे. यहां अलग ही अंदाज देखने को मिला. शहर के प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट ’56 दुकान’ पहुंचकर पोहा खाया. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शेयर किया.
इंदौर के फेमस पोहा का जायका लिया
दिलजीत दोसांझ के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) से एक वीडियो जारी किया गया. इस वीडियो में दोसांझ शहर के प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट ’56 दुकान’ में पोहा खाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हर दिन वो पोहा खाते हैं लेकिन इंदौर का पोहा फेमस है तो खाना ही था. पोहा खाते-खाते तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. नाश्ता करने के बाद उन्होंने यहां फॉलोअर्स से मुलाकात की. लोगों को गले लगाते भी नजर आए.
साइकिलिंग करने की दी सलाह
’56 दुकान’ पर नाश्ता करने के बाद दोसांझ पलासिया चौराहे गए. जहां साइकिलिस्टों से मुलाकात की. एक महिला साइकिलिस्ट से मुलाकात करते हुए कहा कि मैंने आपकी वीडियो देखी है. आप शानदार मैसेज देती हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी को सलाह देते हुए कहा कि सुबह-सुबह उठें. साइकिलिंग करें, अपनी सेहत का ध्यान रखें. इसके बाद दिलजीत ने अपने लाइव कंसर्ट के टिकट भी दिए.
ये भी पढ़ें: महाकाल की नगरी को IT पार्क की सौगात, जानिए क्या होगी खासियत
भारत टूर पर है दिलजीत
दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी (DIL-LUMINATI) ने नाम से टूर कर रहे हैं. यह एक भारत टूर है जिसमें वे भारत के अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं. कंसर्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत दिल्ली से हुई थी. इसी टूर के सिलसिले में दोसांझ इंदौर पहुंचे हैं.