MP News: CM मोहन यादव ने 50 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया, बोले- अगला मेडिकल कॉलेज शाजापुर में होगा
MP News: रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव शाजापुर दौरे पर रहे. सीएम ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा के 24 विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. जिले में 22 करोड़ 43 लाख 37 हजार लागत के 13 कार्यों का लोकार्पण और 27 करोड़ 58 लाख 64 हजार की लागत के 11 कार्यों का भूमिपूजन किया. सीएम ने शहर में रोड शो भी किया. सीएम ने यहां रोड शो भी किया. शाजापुर को नए बस स्टैंड की सौगात दी.
प्रदेश का अगला मेडिकल कॉलेज शाजापुर में होगा
सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार आई तो पुरानी सरकार से हमें 5 मेडिकल कॉलेज मिले थे. आज मध्य प्रदेश की धरती पर 30 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं. इसके साथ ही 8 कॉलेज निर्माणाधीन हैं और 14 कॉलेजों के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. शाजापुर को भी मेडिकल कॉलेज मिलेगा. अगला मेडिकल कॉलेज शाजापुर की धरती पर खुलेगा. शुजालपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज खोला जाएगा.
शाजापुर विधायक ने रखी ये 5 मांग
कार्यक्रम मंच से शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने संबोधित किया. सीएम के सामने पांच मांग रखीं इनमें मेडिकल कॉलेज, लखुंदर नदी से पाइप लाइन के माध्यम से किसानों को पानी, आलू प्याज के लिए नई मंडी की घोषणा, शाजापुर में उद्योग के लिए निवेश की मांग, शाजापुर से लाहोरी बल्डा होते हुए बाइपास की स्वीकृति शामिल थी.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 16 जिलों के 38 लाख बच्चों को दी जाएगी ‘दो बूंद जिंदगी की’
सीएम ने शाजापुर को कई सारी सौगात देते हुए कहा कि शाजापुर को जल्द ही आलू-प्याज की मंडी की सौगात दी जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि शाजापुर बायपास के लिए प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा जाएगा.
प्रसिद्ध हिंदी कवि बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ की आज जयंती है. जन्म जयंती के कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए.