Gwalior News: महादेव सट्टा एप मामले में 3 ठिकानों पर छापेमारी, पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Gwalior News: आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों की 45 पासबुक, 22 चेक बुक, 133 डेबिट कार्ड, 3 लैपटॉप, 30 मोबाइल फोन, एक नोट गिनने की मशीन, एक प्रिंटर, एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा राउण्ड के जब्त किये हैं
Raid in Mahadev Satta App case in Gwalior, 14 accused arrested

ग्वालियर में महादेव सट्टा एप मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

Gwalior News: ग्वालियर पुलिस ने महादेव सट्टा एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ग्वालियर के महलगांव स्थित सरकारी बिल्डिंग में पुलिस ने महादेव एप (Mahadev App) के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. पुलिस ने फ्लैट से 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया. हिरासत में लिए गए आरोपी बिहार, दिल्ली, डबरा, झांसी और दतिया के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नोट गिरने की मशीन के साथ अन्य जब्त किया है. पुलिस को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का हिसाब किताब मिला है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि महलगांव स्थित प्रधानमंत्री शासकीय आवास कॉलोनी के A ब्लॉक नंबर MIG 7 के फ्लैटों में महादेव एप से ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने बिल्डिंग के तीन फ्लैटों में छापा मारा. क्राइम ब्रांच को देखते ही सटोरियों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पहले से ही अलर्ट क्राइम ब्रांच ने उन्हें मौका नहीं दिया और मौके से 14 युवकों को तीन अलग-अलग फ्लैट्स से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपति को 3 दिनों तक Digital Arrest करके रखा, ठग लिए 11.75 लाख रुपये

एक करोड़ रुपये का हिसाब-किताब मिला

आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों की 45 पासबुक, 22 चेक बुक, 133 डेबिट कार्ड, 03 लैपटॉप, 30 मोबाइल फोन, एक नोट गिनने की मशीन, एक प्रिंटर, एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा राउण्ड के जब्त किये हैं. उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक का हिसाब किताब भी मिला है. आरोपियों के पास मिले लैपटॉप को चेक करने पर उसमें वेबसाइट खुली पाई गई इनके द्वारा ऑनलाइन महादेव एप के जरिए वेबसाइट से सट्टा लगवा रहे थे. मुख्य आरोपी अमन शर्मा और उसके अन्य 13 साथियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है. जिनसे कई और खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें