अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल हुए CM मोहन यादव, बोले- एमपी में गीता पाठ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे

MP News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के हर स्थान पर गीता भवन बनेगा
CM Mohan Yadav said in Kurukshetra that he will create a world record for Gita recitation

गीता पाठ का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे- मुख्यमंत्री

MP News: हरियाणा की धार्मिक राजधानी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सोमवार यानी 9 दिसंबर को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश भर से साधु-संत पहुंचे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.

कार्यक्रम के बारे में सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्रीमद्भगवद्गीता के संदेशों की साक्षी, कल्याणी धर्मधरा, धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र, हरियाणा की पवित्र माटी पर आज ’18वें अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव’ में कला और भक्ति के अद्वितीय संगम का साक्षी बनकर हृदय आध्यात्मिक आनंद का अनुभव कर रहा है.

ये भी पढ़ें: महादेव सट्टा एप मामले में 3 ठिकानों पर छापेमारी, पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया

निश्चित ही इस महोत्सव के माध्यम से गीता के संदेशों से समस्त विश्व प्रकाशित और समाज, सद्भाव एवं शांति के विचारों से पल्लवित होगा.

हर स्थान पर गीता भवन बनाए जाएंगे- सीएम

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कोशिश की है सभी नगरीय निकाय, नगर निगम, नगर पालिका, महानगरपालिका, राजधानी हर स्थान पर गीता भवन बनाए जाएंगे. उसके लिए धनराशि का आवंटन भी कर दिया है. 3 साल में ये सभी गीता भवन बनकर तैयार हो जाएंगे.

गीता पाठ का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड- सीएम

सीएम ने गीता पाठ के संबंध में संबोधित करते हुए कहा कि 11 तारीख को गीता जयंती है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन और भोपाल में एक साथ 5 हजार से ज्यादा हमारे सभी भगवद् भक्तों के माध्यम से गीता पाठ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

मध्य प्रदेश सरकार भव्य तरीके से मना रही ‘गीता जयंती’

मध्य प्रदेश शासन की ओर से गीता जयंती का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन उज्जैन में भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसके साथ-साथ हर जिले में गीता जयंती का आयोजन किया जाएगा. उज्जैन के कालीदास संस्कृत अकादमी परिसर में 8 से 12 दिसंबर तक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा. वहीं भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 11 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन होगा.

ज़रूर पढ़ें