संभल में 46 साल बाद खुला हनुमान-शिव मंदिर, जय श्री राम और जय हनुमान के नारे से गूंजा क्षेत्र

यह मंदिर 1970 के दशक में बंद हो गया था. तब इलाके से हिंदू परिवारों का पलायन शुरू हो गया था. बुजुर्गों के अनुसार, यह मंदिर उनके पूर्वजों का था, लेकिन क्षेत्र में सुरक्षा की कमी और जनसंख्या में बदलाव के कारण मंदिर के दरवाजे ताले में बंद हो गए थे.
Sambhal Hanuman-Shiva Temple

हनुमान-शिव मंदिर

Sambhal Hanuman-Shiva Temple: संभल जिले में 46 साल बाद एक ऐतिहासिक घटना घटी है. दरअसल, दीपा सराय स्थित हनुमान-शिव मंदिर को फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. इस मंदिर के ताले खुलते ही क्षेत्र में जय श्री राम और जय हनुमान के उद्घोष गूंजने लगे, जिससे वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ. यह मंदिर तीन दशकों से बंद पड़ा था, और अब जब यह फिर से खुला, तो हिंदू समुदाय में अपार खुशी की लहर देखने को मिल रही है.

बता दें कि यह मंदिर 1970 के दशक में बंद हो गया था. तब इलाके से हिंदू परिवारों का पलायन शुरू हो गया था. बुजुर्गों के अनुसार, यह मंदिर उनके पूर्वजों का था, लेकिन क्षेत्र में सुरक्षा की कमी और जनसंख्या में बदलाव के कारण मंदिर के दरवाजे ताले में बंद हो गए थे. ताला लगाने का काम तब एक स्थानीय निवासी ने किया था. मंदिर के बंद होने के बाद कोई भी वहां पूजा अर्चना करने के लिए नहीं आता था, और धीरे-धीरे यह पूरी तरह से वीरान हो गया.

मंदिर के आस-पास अतिक्रमण की स्थिति

हालांकि, 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने इस मंदिर का निरीक्षण किया और पाया कि मंदिर के आसपास कुछ अतिक्रमण की स्थिति बनी थी. संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है. पुलिस की टीम ने तुरंत मौके का जायजा लिया और पाया कि मंदिर पूरी तरह से बंद था. इसके बाद प्रशासन ने मंदिर का ताला खोलने की प्रक्रिया शुरू की.

मंदिर के दरवाजे खोलने के बाद पुलिस टीम ने परिसर की सफाई की और वहां जमे धूल को साफ किया. अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि मंदिर में पूजा अर्चना की अनुमति दी जाएगी और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे. इसके अलावा, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के कैंसर अस्पताल में चूहों का शिकार हुई बच्ची, प्रशासन की नाकामी पर बस सफाई के आदेश!

हिंदू समुदाय में खुशी का माहौल

इस मंदिर के फिर से खुलने से हिंदू समुदाय में खुशी का माहौल है. कई स्थानीय निवासी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे और श्रद्धा भाव से भगवान हनुमान और शिव की पूजा की. क्षेत्र के लोग इसे एक नए अध्याय के रूप में देख रहे हैं, जहां धार्मिक गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं.

संभल जिले में इस तरह की घटनाएं अक्सर संवेदनशील होती हैं, खासकर जब मंदिरों या धार्मिक स्थलों से जुड़ी बात हो. इसलिए प्रशासन ने मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई है, ताकि इलाके में कोई असहमति या विवाद न हो. स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने मिलकर शांति बनाए रखने की दिशा में कदम उठाए हैं. मंदिर के खुलने के बाद, इलाके के वातावरण में एक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव की तरह का माहौल बन गया है.

ज़रूर पढ़ें