गृह मंत्री अमित शाह के Bastar दौरे से पहले 25 लाख के ईनामी हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर
Bastar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार रात को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए है. आज वो बस्तर जाएंगे लेकिन उसके पहले 25 लाख के हार्ड कोर नक्सलियों ने सुकमा में सरेंडर किया है.
25 लाख के हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर
रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि एक नक्सली दंपित समेत 5 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया जिन पर 25 लाख के इनाम घोषित थे। जिसमें से धन्नी उर्फ कलमू जोगी (बटालियन नंबर 1 कंपनी 2 प्लाटून नंबर 2 सेक्षन ए की सदस्या) 8 लाख की इनाम घोषित था. अनवेश उर्फ आकाश (कंपनी नंबर 10 प्लाटून नंबर 01 सेक्षन ए का डिप्टी कमांडर) 8 लाख की इनाम घोषित था. मौसम महेश (दक्षिण बस्तर डिवीजन कम्युनिकेशन टीम कमांडर) 5 लाख की इनाम घोषित था. हेमला मुन्नी (दक्षिण बस्तर डिवीजन की सदस्य) 2 लाख की इनाम घोषित था. माडवी पोज्जे पर 2 लाख का इनाम घोषित था। वही सभी नक्सली कई वारदातों में शामिल रहे है. इस दौरान एएसपी अभिषेक वर्मा, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, डीएसपी मनीष रात्रे मौजूद रहे.
सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों में हमारे जवान दबाव बना रहे है. नए कैंप स्थापित किए जा रहे साथ ही सर्चिग अभियान भी चलाए जा रहे है, जिसके कारण नक्सलियों पर दबाव बन रहा है. साथ ही शासन की नियद नेल्ला नार योजना के तहत विकास कार्य भी हो रहे है. जिसके कारण नक्सली आत्म समर्पण कर रहे है. मैं नक्सलियों से अपील करूंगा की वो संगठन को छोड़ मुख्यधारा में जुड़ जाए उक्त बाते पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कही.
ये भी पढ़ें- CG News: वन आरक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की मौत, CM साय ने की 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा
छत्तीसगढ़ के दौरे पर अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार रात को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए है. शनिवार की रात करीब 12 बजे अमित शाह रायपुर पहुंचे. अमित शाह का यह दौरा सियासी लिहाज से भी बहुत अहम है. सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को देश से खत्म करने का संकल्प लिया है. ऐसे में नक्सलवाद का दंश जिस प्रदेश के द्वारा सबसे ज्यादा झेला गया है, वहां के दौरे पर सबकी निगाहें भी टिकी हुई हैं. वह आज और 16 दिसंबर को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही ‘नक्सल गढ़’ में रात भी गुजारेंगे और कई घोषणाएं भी करेंगे.
ये भी पढ़ें- CG News: आधी रात रायपुर पहुंचे आमित शाह, आज नक्सलियों में गढ़ में बिताएंगे रात, करेंगे बड़ी घोषणा
बस्तर ओलंपिक में होने शामिल
छत्तीसगढ़ पुलिस को इस विशिष्ठ पुरस्कार से नवाजने के बाद शाह कई कार्यक्रमों शामिल होंगे. वह बस्तर ओलंपिक में शिरकत करेंगे. इसके समापन समारोह में शामिल होने के बाद शाम को सरेंडर नक्सलियों से मिलेंगे. जवानों और शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगे.