Gwalior News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एशिया के पहले जिओ साइंस म्यूजियम का किया उद्घाटन, 35 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

Gwalior News: ये एशिया का पहला जिओ साइंस म्यूजियम है. इस म्यूजियम में दो गैलरी बनाई गई हैं. इनमें से एक गैलरी एवोल्यूशन ऑफ अर्थ और दूसरी गैलरी एवोल्यूशन ऑफ लाइफ पर केंद्रित है
Vice President Jagdeep Dhankhar inaugurated Geo Science Museum in Gwalior

ग्वालियर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जियो साइंस म्यूजियम का किया उद्घाटन

MP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ग्वालियर दौरे पर हैं. उपराष्ट्रपति यहां कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शहर के महाराजबाड़ा में जिओ साइंस म्यूजियम (Geo Sciecnce Museum) का उद्घाटन किया. ये एशिया का पहला जिओ साइंस संग्रहालय है. इस म्यूजियम में पृथ्वी के उत्पत्ति से लेकर उसके विकास को दिखाया गया है.

ज्ञान का नया आयाम- मुख्यमंत्री

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने लिखा कि ज्ञान का नया आयाम…उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज ग्वालियर के महाराज बाड़ा में ‘जियो साइंस म्यूजियम’ का उद्घाटन करने के साथ ही इसका अवलोकन किया. इस शुभ अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद भारत सिंह कुशवाह समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही.

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी का सरकार पर हमला, बोले- बीजेपी ने संकल्प पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया, कांग्रेस 16 दिसंबर को करेगी प्रदर्शन

क्या खासियत है इस म्यूजियम की

म्यूजियम 35 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. महाराजबाड़ा में स्थित विक्टोरिया भवन को संग्रहालय में तब्दील किया गया है. ये एशिया का पहला जिओ साइंस म्यूजियम है. इस म्यूजियम में दो गैलरी बनाई गई हैं. इनमें से एक गैलरी एवोल्यूशन ऑफ अर्थ और दूसरी गैलरी एवोल्यूशन ऑफ लाइफ पर केंद्रित है. जिसमें पृथ्वी का जन्म, डायनासौर का दौर, पृथ्वी का सेंट्रल कोर, दुनिया भर के बेशकीमती जेम्स स्टोन से जुड़ी जानकारियां मिल सकेंगी. इसमें ज्वालामुखी से लेकर भूगर्भ की तमाम जिज्ञासाओं का समाधान हो सकेगा.

ज़रूर पढ़ें