Weather News: MP में कड़ाके की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड; आज 24 जिलों में अलर्ट, छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर
Weather News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण सब हैरान है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में तो इस साल दिसंबर के महीने में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रदेश में बीते 8 दिनों से लगातार शीतलहर(Cold Wave) चल रही है. छत्तीसगढ़ में भी कोल्ड वेव ने ठिठुरन बढ़ाई है. इस बीच आज भी मौसम विभाग ने दोनों ही राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश में इस साल दिसंबर के महीने में लगातार 8 दिनों से शीतलहर चल रही है. वहीं, दिसंबर के महीने में ही जनवरी से ज्यादा ठंड पड़ गई है. कोल्ड वेव और कोल्ड डे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद हवाओं का रुख बदलने से राहत मिल सकती है.
आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौमस विभाग ने आज कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इनमें शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, रायसेन, मंडला, छतरपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, राजगढ़, देवास, खंडवा, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, सतना, उमरिया, शहडोल और सिवनी जिले शामिल हैं.
पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा
सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा पचमढ़ी रहा. यहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में तापमान 2.3 डिग्री, भोपाल में 3.3 डिग्री, मंडला में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
छत्तीसगढ़ में भी आज शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज राजधानी रायुपर समेत कई जिलों में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहने की भी संभावना जताई है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन
दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण सर्द हवाएं चल रही हैं. सोमवार को राजधानी में पारा गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे दिसंबर के महीने में और नए साल की शुरुआत पर दिल्ली के लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.