Rajgarh जिला अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन काट ले गए चोर, NICU वार्ड में भर्ती 11 बच्चे की जान जंबो सिलेंडर से बचाई गई
Rajgarh News: मंगलवार यानी 17 दिसंबर की देर रात राजगढ़ (Rajgarh) जिला अस्पताल (District Hospital) के NICU वार्ड की ऑक्सीजन पाइप लाइन (Oxygen Pipe Line) चोर काट ले गए. घटना के समय बच्चों की इस गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में 20 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. जिसमें से 11 नवजात ऑक्सीजन पर थे. पाइपलाइन चोरी होने से ऑक्सीजन सप्लाई रुकने के बाद वार्ड में बच्चे रोने लगे. ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से वॉर्ड का अलार्म बजने लगा. जिसे देख नर्स और स्टॉफ ने पहले तो ऑक्सीजन सप्लाई की जांच की. लेकिन ऑक्सीजन नहीं आने पर ऑक्सीजन यूनिट की ओर गए तो पाइप लाइन कटी दिखी.
नर्स और स्टॉफ ने तुरंत डॉक्टर को सूचना दी. जिसके बाद अस्पताल में रखे जंबो सिलेंडर से तुरंत ऑक्सीजन सप्लाई किया गया. जिससे बच्चों की जान बच गई
जंबो सिलेंडर से बची बच्चों की जान- डॉक्टर
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए टैंक बना हुआ है. जहां ट्रक के माध्यम से लाई ऑक्सीजन टैंक में खाली की जाती है. इसके बाद टैंक से ये ऑक्सीजन NICU और दूसरे वॉर्ड्स में सप्लाई की जाती है. मंगलवार देर रात ऑक्सीजन पाइपलाइन किसी चोर ने काट ली. उस समय 11 बच्चे ऑक्सीजन पर थे. पाइप लाइन कटने से सप्लाई बंद हो गई. अतिरिक्त व्यवस्था के तहत हमने जंबो सिलेंडर से ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था की.
जंबो सिलेंडर की व्यवस्था न होने से बड़ी जनहानि होती
डॉक्टर ने आगे बताया कि NICU वार्ड में हादसे के समय 20 बच्चे भर्ती थे. यदि जंबो सिलेंडर की व्यवस्था न होती तो बड़ी जनहानि हो जाती. पाइप लाइन को जोड़ लिया गया है. अब चिंता की बात नहीं है. अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है.