MP News: कैलाश विजयवर्गीय का एक्सरसाइज करते हुए वीडियो आया सामने, बोले- ठंड में एक्सरसाइज करें, 12 महीने शरीर स्वस्थ रखें

MP News: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ठंड में जब तक पसीना नहीं निकले तब तक व्यायाम करना चाहिए. मैं आपसे यही निवेदन करना चाहता हूं कि इस ठंड का उपयोग करें
Picture of Kailash Vijayvargiya while exercising

एक्सरसाइज करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में विजयवर्गीय जिम कसरत करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही हेल्दी लाइफ की बात भी कहते हुए नजर आ रहे है. अक्सर कैलाश विजयवर्गीय अपनी सभाओं और रैलियों में अच्छे स्वास्थ्य को लेकर संदेश देते हुए नजर आते हैं.

पहला सुख निरोगी काया- कैलाश विजयवर्गीय

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इसकी टैग लाइन लिखी कि पहला सुख निरोगी काया. वीडियो में संदेश देते हुए कहा कि नमस्कार, कैलाश विजयवर्गीय बोल रहा हूं. ठंड का मौसम प्रारंभ हो गया है. हमारी पाचन शक्ति भी बढ़ जाती है. ऐसे समय में पाचन तंत्र को जो खाया हुआ भोजन है वो जब तक हजम नहीं होता है तो उल्टा वजन बढ़ जाता है. इसलिए बहुत जरूरी है कि ठंड में हमें एक्सरसाइज करना चाहिए और ज्यादा एक्सरसाइज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में एक और BJP विधायक ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, जवाब देने आए मंत्री ने कही बड़ी बात

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि ठंड में जब तक पसीना नहीं निकले तब तक व्यायाम करना चाहिए. मैं आपसे यही निवेदन करना चाहता हूं कि इस ठंड का उपयोग करें. 12 महीने अपने शरीर को स्वस्थ रखें.

ज़रूर पढ़ें