Chhattisgarh में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़ी हलचल, क्या इस बड़ी पार्टी का होगा कांग्रेस में विलय?

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजनीति में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़ी हलचल हो गई है, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रदेश की बड़ी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कांग्रेस में विलय हो जाएगा.
chhattisgarh

क्या कांग्रेस में होगा इस पार्टी का विलय

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ नगरीय चुनाव से पहले राज्य के सियासत में बड़ा बदलाव हो सकता है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने की इच्छा जताई है. उन्होंने इस संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र भी लिखा है.

रेणु जोगी ने दीपक बैज को लिखा पत्र

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो रेणु जोगी ने पार्टी के कांग्रेस में विलय की इच्छा जताते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि अजीत जोगी और उनके परिवार को कांग्रेस ने बहुत दिया. उनकी विचारधारा भी वैसे ही है इसलिए वह अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने का अनुरोध किया है.

पत्र में क्या लिखा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र में रेणु जोगी ने लिखा- ‘जय छत्तीसगढ़ ! निवेदन है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी द्वारा गठित छत्तीसगढ़ की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रिय दल “जनता कांग्रेस छत्तीगसढ़ (जे)” कांग्रेस विचारधारा की हैं. हमारी पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि हमारी पार्टी का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय कर सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करना चाहते हैं. अतः हमारा विनम्र अनुरोध स्वीकार कर हमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रवेश कराने की कृपा करें.’

ये भी पढ़ें- One Nation One Election से कम हो जाएगा खर्च? जानें Chhattisgarh विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कितना होता है खर्चा

अजीत जोगी ने बनाई थी पार्टी

कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद दिवंगत अजीत जोगी ने साल 2016 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी बनाई थी. इस पार्टी ने साल 2018 विधानसभा चुनाव में 5 सीटें हासिल की थी, लेकिन 2023 में एक सीट पर भी जीत नहीं मिली थी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में है कुतुब मीनार से भी ऊंचा एशिया का सबसे बड़ा ‘जैतखाम’, धार्मिक मान्यता जानकर हो जाएंगे हैरान

अब कांग्रेस लेगा फैसला

रेणु जोगी के इस पत्र पर अब तक कांग्रेस के आलकमान फैसला लेगा. बता दें कि कांग्रेस से निष्काषित किए गए नेताओं की पार्टी में वापसी के लिए कांग्रेस ने कमेटी का गठन किया है.

ज़रूर पढ़ें