MP News: विधानसभा में लगातार कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन जारी, आज चौथे दिन क्यों नल और टोंटी लेकर पहुंचे विधायक

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में लगातार कांग्रेस विधायक अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. आज सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक नल और टोंटी लेकर सदन पहुंचे.
mp news

कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा की शीतकालीन सत्र जारी है. इस सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की हुई है. यही वजह है कि कांग्रेस विधायक लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज गुरुवार को सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक हाथों में नल और टोंटी लेकर पहुंचे.

नल और टोंटी लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन

गुरुवार को विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में नल और टोंटी लेकर अनोखा प्रदर्शन किया.

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप

कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ों का घोटाला हुआ है. इसे लेकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने नल और टोंटी लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- Bhopal में लोकायुक्त की टीम का परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारी के घर छापा मारा, 40 किलो चांदी और 2.50 करोड़ रुपये कैश बरामद

प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- ‘जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है, मोदी जी ने और सरकार ने कहा था कि हर घर में नल लगेंगे और पानी आएगा, लेकिन प्रदेश में ना नल लगे और ना ही पानी आया और जहां नल लगे भी हैं वहां सिर्फ हवा आती है पानी नहीं.’

उमंग सिंघार ने पूछे सवाल

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने कहा था कि जल जीवन मिशन की जांच कराएंगे लेकिन उसका कुछ नहीं हुआ. नेता प्रतिपक्ष ने सवाल पूछा- ‘कब तक हर घर में पानी मिलेगा ये सरकार बताए ? कुछ महीने में गर्मी आने वाली है महिलाएं कई किलोमीटर पानी लेने जाएंगी, उनकी फिक्र सरकार को नहीं है. मुख्यमंत्री हो या मंत्री सब भाग रहे हैं कोई जवाब नहीं देना चाहता.’

विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन जारी

बता दें कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही कांग्रेस विधायक रोजाना अलग-अलग तरीकों से अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले दिन बड़ी संख्या में प्रदेश भर से कांंग्रेस नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. ट्रैक्टर पर सवार होकर सदन को घेरने के लिए रवाना हुए. इसके बाद दूसरे दिन कांग्रेस विधायक हाथों में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे थे. जबकि तीसरे दिन गले में शराब की बोतल की माला और हाथों में चाय की केतली लेकर प्रदर्शन किया.

ज़रूर पढ़ें