Madhya Pradesh में कांग्रेस विधायक नहीं लेंगे वेतन! प्रदेश के विकास के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रखा प्रस्ताव

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकों द्वारा अपना वेतन लौटाने और नहीं लेने की बात कही.
madhya_pradesh

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए आज गुरुवार को चौथे दिन की कार्यवाही हो रही है. कार्यवाही के दौरान सदन में प्रदेश में किसानों को हो रही खाद की समस्या और खाद संकट को लेकर चर्चा हो रही है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस विधायकों की तनख्वाह वापस लेने का प्रस्ताव पटल पर रखा.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पटल पर रखा प्रस्ताव

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकों को विकास की राशि देने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सदन में कहा कि कांग्रेस विधायकों ने तय किया है कि वे अपना वेतन वापस लौटाएंगे. उन्होंने कहा- ‘इस संबंध में पत्र आज विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सदन के पटल पर रख रहे हैं. अध्यक्ष के माध्यम से अनुरोध है कि कांग्रेस विधायकों की तनख्वाह से उनके क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएं.’

कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव

कांग्रेस विधायकों ने कहा कि उनके क्षेत्र में विकास नहीं होगा तो फिर जब जनता उनसे पूछे कि आखिर 5 सालों में क्या किया गया है, तो क्या जवाब देंगे. सरकार के पास अगर पैसा नहीं है तो विधायक अपना पैसा दे रहे हैं सरकार विकास कराए. इससे पहले भी पैसा देने की बात कही गई थी लेकिन फंड जारी नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- MP News: विधानसभा में लगातार कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन जारी, आज चौथे दिन क्यों नल और टोंटी लेकर पहुंचे विधायक

वेतन लौटाने और विकास कार्यों को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर बजट दिया गया. 1 रुपए जारी किया, जिसमें पांच पैसे दिए. वहीं, कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि हम लोग विधानसभा में वेतन लेने के लिए नहीं क्षेत्र के विकास के लिए आते हैं. अगर पैसा ही नहीं देंगे तो फिर हम अपना वेतन नहीं लेंगे और सरकार से मांग है कि हमारे वेतन से ही क्षेत्र में विकास कराए.

कांग्रेस विधायकों ने किया तय

कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा- ‘इस सरकार में क्षेत्र मेंअधूरा विकास कार्य हो रहा है क्योंकि फंड नहीं है. हमने अपनी सैलरी देने के लिए सरकार को कहा है. कांग्रेस के सभी विधायक अपनी सैलरी देने के लिए तैयार हैं, लेकिन क्षेत्र में विकास जरूरी है इसलिए वेतन लौटाया जा रहा है. ‘

ये भी पढ़ें- MP News: क्यों नाराज हुए BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार, मौन होकर धरने पर बैठे

BJP विधायक ने ठहराया गलत

कांग्रेस विधायकों के आरोप पर BJP विधायक सूर्य प्रकाश मीणा का कहना है कि सरकार के पास पैसा है. सरकार विकास के लिए पैसा दे रही है. कांग्रेस विधायकों की ओर से गलत जानकारी दी जा रही है. भेदभाव का कोई सवाल नहीं है.

ज़रूर पढ़ें