MP News: क्यों बीच सड़क हुई CM मोहन यादव के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, कलेक्टर ने दी जानकारी

MP News: इंदौर में CM डॉ. मोहन यादव के हेलीकॉप्टर की सड़क पर लैंडिंग कराई गई है. इस बारे में संभागायुक्त और कलेक्टर ने बताया कि ऐसा क्यों कराया गया.
mp news

CM मोहन का हैलीकॉप्टर

MP News: इंदौर में शुक्रवार को CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के हैलीकॉप्टर की सड़क पर लैंडिंग कराई गई. शहर की MR 12 सड़क पर हैलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई. इस बारे में जानकारी देते हुए संभागायुक्त और कलेक्टर बताया कि सड़क की गुणवत्ता बताने के लिए यह लैंडिंग कराई गई.

सड़क पर CM मोहन यादव के हैलीकॉप्टर की लैंडिंग

CM मोहन यादव महू की आंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद सीएम इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेशन सेंटर में आयोजित निवेश मंत्रणा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर आए. यहां इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही MR 12 सड़क पर CM मोहन यादव के हैलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई.

सड़क की गुणवत्ता जांचने हुई लैंडिंग

MR 12 सड़क की गणुवत्ता को परखने के लिए CM मोहन यादव के हैलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई. इस दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष के साथ CM डॉ. मोहन यादव इस सड़क पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें- Indore News:भूखे-प्यासे 52 घंटों से धरने पर बैठे युवा, कड़ाके की ठंड भी बेअसर, MPPSC से क्या है इनकी मांग

संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष ने मुख्यमंत्री को MR 12 सड़क की गणुवत्ता की मजबूती और उपयोगिता की जानकारी. बता दें कि लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क को 185 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है.

बता दें कि MR 12 रोड के जरिए इंदौर शहर का पूर्वी हिस्सा सीधे तौर पर पश्चिमी हिस्से जुड़ेगा. करीब 9 KM की इस सड़क से पश्चिमी छोर उज्जैन रोड और पूर्वी छोर बायपास पर लोग आकर बसने लगे हैं.

50 साल तक ऐसे ही रहेगी सड़क

अधिकारियों ने इस सड़क को लेकर दावा किया है कि सड़क के निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल उपयोग किए गए हैं, जिससे यह सड़क 50 सालों तक ऐसी ही रहेगी. 60 मीटर चौड़ी और 9 किमी लंबी यह सड़क लवकुश चौराहे से बायपास को जोड़ती है.

ये भी पढ़ें- MP Assembly: सत्र के आखिरी दिन सदन में राष्ट्रगान तक नहीं हुआ, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

ज़रूर पढ़ें