Weather News: दिल्ली में मौसम विभाग का अलर्ट, MP और छत्तीसगढ़ में ठंड से आज मिलेगी थोड़ी राहत

Weather News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज लोगों को कड़ाके की ठंडी से थोड़ी राहत मिलेगी. जबकि राजधानी दिल्ली में ठंड ज्यादा बढ़ेगी. पढ़ें आज का मौसम समाचार-
Weather Today

फाइल इमेज

Weather News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज लोगों को ठंड से थोड़ी मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया कि दोनों राज्यों में बर्फीली हवा का असर कम हो गया है, जिससे तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं हुई है. वहीं, राजधानी दिल्ली और NCR में आज घना कोहरा रहेगा. साथ ही ठंडी और बढ़ेगी.

दिल्ली में आज यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में सर्दी बढ़ने, शीतलहर और कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर तक यलो अलर्ट पूरे दिल्ली-NCR में रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. सर्दी में लगातार बढ़ देखने को मिलेगी और शीतलहर भी तेज होगी.

MP में बदला मौसम का मिजाज

मध्य प्रदेश में मसौम का मिजाज बदलेगा, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्फीली हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी की तरफ हो गया है. इस कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर भी कम हो गया है. प्रदेश में रात का तापमान 6.9 डिग्री तक बढ़ गया है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में अभी तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं, 25 दिसंबर से एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दूसरा दौर शुरू होगा. अगले 4 दिनों तक ग्वालियर, चंबल, भोपाल, उज्जैन और सागर संभाग में 3 से 4 डिग्री, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है.

छत्तीसगढ़ में छाए रहेंगे बादल

छत्तीसगढ़ में भी लोगों को आज ठंडी से राहत मिलेगी. मौमस विभाग के मुताबिक नमी के कारण रात का तापमान बढ़ने से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में में ठंड कम हो गई है. पारा सामान्य से छह डिग्री ऊपर चल रहा है. आज शनिवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा.

ये भी पढ़ें- Photos: कभी केतली, कभी शराब की बोतल तो कभी संविधान की किताब; MP Assembly से सामने आईं ये तस्वीरें क्यों हैं खास

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में शीतलहर लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करेगी.

मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी भागों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक यानी 25 दिसंबर तक मौसम लगभग यही बना रहेगा.

ज़रूर पढ़ें