MP News: अमरकंटक में अब टूरिस्ट कर सकेंगे हॉट एयर बैलून की सवारी, देख सकेंगे नेचर के शानदार नजारे

MP News: अमरकंटक, नर्मदा नदी के उद्गम के लिए जाना जाता है. धार्मिक व आध्यात्मिकता का अनुभव करने आने वाले लोगों के लिए अब एडवेंचर का रोचक अनुभव भी मिलेगा
Tourists will be able to ride hot air balloon in Amarkantak

अमरकंटक में एडवेंचर एक्टिविटी की शुरुआत

MP News: नए साल से पहले धार्मिक और पर्यटन नगरी अमरकंटक में नई-नई टूरिस्ट एक्टिविटी शुरू होने जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हर्षल पंचोली के दिशा-निर्देश में अलग-अलग एडवेंचर एक्टिविटी शुरू की गई है. अमरकंटक स्थित मैकल पार्क व मेला ग्राउण्ड में एडवेंचर एक्टिविटी प्रारंभ किया गया है. जिसका लाभ अमरकंटक में आने वाले पर्यटकों को मिलेगा. इसके साथ ही अमरकंटक के मार्केट भी समृद्ध होंगे. यहां आकर पर्यटकों को अनोखा अनुभव मिलेगा.

ये भी पढ़ें: अशोकनगर में कांग्रेस नेताओं पर FIR को लेकर कार्यकर्ताओं का मौन प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया था

पर्यटकों के लिए रोचक पल बनेंगे यादगार

अमरकंटक, नर्मदा नदी के उद्गम के लिए जाना जाता है. धार्मिक व आध्यात्मिकता का अनुभव करने आने वाले लोगों के लिए अब एडवेंचर का रोचक अनुभव भी मिलेगा. बनजी जंपिंग, हॉट एयर बैलून, एटीवी राइडिंग, रोलर कोस्टर, मिकी माउस, पैरासेलिंग सहित लगभग 16 अलग-अलग एडवेंचर एक्टिविटी आयोजित किए जाने की शुरुआत हो चुकी है. अमरकंटक आकर पर्यटकों को जीवन भर के लिए यादगार पल मिलेंगे. यहां की सुंदर वादियों में साहसिक गतिविधि से पर्यटकों को नई ऊर्जा मिलेगी. ये खूबसूरत यादें हमेशा पर्यटन की ताजगी देगा, जो जीवन भर के लिए यादगार पल भी होंगे.

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी का सरकार पर हमला, बोले- मंत्रियों की संपत्ति की जांच के लिए कोर्ट जाएंगे, यह BJP नहीं, माफिया की सरकार है

हॉट एयर बैलून से निहार सकेंगे शानदार नजारे

हरी-भरी घाटियां और खुला नीला आसमान आपको ताजगी और नई ऊर्जा से भर देता है. यह जगह नए अनुभवों के लिए और खूबसूरत नजारे देखने के लिए बेहतरीन है. अगर आप पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून की साहसिक गतिविधि करते हैं तो यहां से अमरकंटक के खूबसूरत नजारे को आप अपने अनुभव में शामिल कर सकेंगे. यहां पैरासेलिंग व हॉट एयर बैलून कर हवा में उड़ते हुए पूरी घाटी और नीचे के नजारे की खूबसूरती देख सकेंगे.

ज़रूर पढ़ें