हर महीने दें 210 रुपए, रिटायरमेंट के बाद मिलेगा हजारों का पेंशन, जानें सरकार की ये योजना…
Pension Scheme: आज का समय ऐसा है कि हमें प्रेजेंट से पहले फ्यूचर को सेफ करना पड़ता है. लोग जॉब करते हैं और अपनी सेविंग भी शुरू कर देते है. लेकिन ये सेविंग बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी में खत्म हो जाता है. फिर जब रिटायरमेंट का टाइम आता है तो उनका हाथ खली रहता है. ऐसे में सरकार के द्वारा कुछ रिटायरमेंट प्लान्स चलाए जा रहे हैं. जो काफी कम पैसों में आपको 60 की उम्र के बाद हजारों का पेंशन देंगे. सरकार के इस रिटायरमेंट प्लान का नाम है अटल पेंशन योजना (APY).
अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है. इस स्कीम में हर महीने 210 रुपए जमा करके आप 5 हजार रुपए का पेंशन हर माह के लिए इंतजाम कर सकते हैं. ऐसे में इस योजना के जरिए आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं.
20 साल के लिए करना होता है निवेश अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा।
18 साल का युवा अगर हर माह…
42 रुपए जमा करें, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी.
84 रुपए जमा करें, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी.
126 रुपए जमा करें, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी.
168 रुपए जमा करें, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी.
210 रुपए जमा करें, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी.
अगर 40 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…
291 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी.
582 रुपए जमा करे, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी.
873 रुपए जमा करे, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी.
1164 रुपए जमा करे, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी.
1454 रुपए जमा करे, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सीरिया, लीबिया और मिस्र…तानाशाही खत्म, लेकिन लोकतंत्र की तलाश अब भी जारी! जानें इन देशों का हाल
ऐसे जुड़े इस योजना से
- अगर आप भी चाहते हैं कि आपको 60 साल के बाद हर महीने एक हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिले तो इसके लिए आप अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक जाना होता है.
- यहां जाकर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना होता है.
- इसके बाद आपसे अधिकारी पूछते हैं कि आपको कौन सा प्लान चुनना है.
- इस योजना में आप 1 हजार रुपये, 2 हजार, 3 हजार और पांच हजार रुपये मासिक पेंशन का प्लान चुन सकते हैं.
- इसके बाद अधिकारी द्वारा आपका आवेदन कर दिया जाता है और फिर आपके लिंक हुए बैंक खाते से हर महीने प्लान के पैसे कट जाते हैं.