MP News: भोपाल एयरपोर्ट पर मार्च में होगी डिजी यात्रा की शुरुआत, बोर्डिंग टाइम घटकर होगा 10 मिनट

MP News: पहले जहां भोपाल एयरपोर्ट पर बोर्डिंग में 20 मिनट का समय लगता था. डिजी यात्रा की सुविधा मिलने के बाद यह समय घटकर 10 मिनट हो जाएगा
Digi Yatra will start at Bhopal airport in March

राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल

MP News: राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) में अगले साल यानी 2025 के मार्च महीने से डिजी यात्रा (Digi Yatra) की शुरुआत होने जा रही है. अब हवाई यात्रियों को लंबी कतारों में लगने से मुक्ति मिलेगी. यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा हवाई अड्डे पर स्कैनर, बायोमैट्रिक मशीन जैसे उपकरण इंस्टॉल किए जा रहे हैं.

यात्रियों को एक बार करना होगा रजिस्ट्रेशन

अब भोपाल एयरपोर्ट से डिजी यात्रा के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को केवल एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए पैसेंजर को भारत सरकार की ओर से लॉन्च की गई डिजी यात्रा एप डाउनलोड करना होगा. इस एप में यात्री को अपना नाम, ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर और पहचान के रूप में आधार कार्ड अपलोड करना होता है. इसके बाद केवल फेस स्कैनर पर चेहरा दिखाकर यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: CM ने MPPSC के छात्र प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, मांगों पर जताई सहमति, बोले- रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध कराएंगे

बोर्डिंग में समय घटेगा

पहले जहां भोपाल एयरपोर्ट पर बोर्डिंग में 20 मिनट का समय लगता था. डिजी यात्रा की सुविधा मिलने के बाद यह समय घटकर 10 मिनट हो जाएगा. भोपाल के अलावा देश के 10 और एयरपोर्ट्स पर यह सुविधा मिलने जा रही है.

आखिर डिजी यात्रा एप क्या है?

डिजी यात्रा एप के जरिए समय की बचत होगी. एक फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम है, जो पूरी तरह से पेपरलेस है. इस एप के शुरुआत होने के बाद आपको एयरपोर्ट पर एंट्री, सिक्योरिटी चेक, एयरक्राफ्ट में बोर्डिंग या लगेज ड्रॉप के समय बस चेहरा दिखाना होगा. इसके लिए किसी तरह के कागज की जरूरत नहीं होगी.

ज़रूर पढ़ें