Vindhya Vistaar Samman 2024: महिलाओं के साथ अपराध पर बोलीं प्रतिमा बागरी- इसका संबंध मानसिकता से, शिक्षा से इसे सुधारा जा सकता है
Vindhya Vistaar Samman 2024: विंध्य मध्य प्रदेश और देश का ग्रोथ इंजन है. विकास की उड़ान भर रहा विंध्य हमेशा से लोगों के बीच चर्चाओं में रहा है. विंध्याचल पर्वत की गोद में बसा मध्य प्रदेश का विंध्य क्षेत्र अपनी नैसर्गिक सुंदरता के साथ- साथ थर्मल पाव, खनिज संपदा और परंपरा के लिए जाना जाता रहा है. अब यह क्षेत्र विकास की तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. विंध्य की इस तेज रफ्तार की उड़ान पर चर्चा के लिए रीवा में ‘विंध्य की उड़ान’ और ‘विंध्य विस्तार सम्मान 2024’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से रसिका पांडेय ने बात की.
मेरे लिए चौंकाने वाला पल था- प्रतिमा बागरी
पहली बार विधायक और मंत्री के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि मैं इसे तरह देखती हूं कि जैसे आप एग्जाम देकर आते हैं. आपको लगता है कि आपने अच्छा परफॉर्मेंस किया. लेकिन रिजल्ट आता है तो आप टॉप करते है. उस समय इस तरह की फीलिंग्स आई. ये मेरे लिए बिल्कुल ये चौंकाने वाला पल था. ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होने वाला है. जब मंत्रिमंडल में नाम आया, तो और खुशी महसूस कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा के खिलाफ ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, सोने के बिस्किट तलाशने में जुटी DRI
‘ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आएं’
प्रतिमा बागरी ने कहा कि पहली बार विधायक, पहली बार मंत्री बनी और प्रदेश सरकार में सबसे युवा मंत्री बनी हूं. मुझे देखकर और भी लोग मोटिवेट हों. राजनीति में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं कदम रखें. बीजेपी की नारी सशक्तिकरण की विचारधारा वो केवल बोलने से नहीं करने से होगा. महिलाएं प्रेरित होंगी तो देखकर प्रेरित होंगी. ऐसा हमेशा प्रयास रहता है. मंत्री रहते हुए मैं जितना हो सके, ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र के लिए काम करने का प्रयास करती हूं.
‘साड़ी हमारे कल्चर की पहचान है’
साड़ी पहनने के सवाल पर प्रतिमा बागरी ने कहा कि आज की जेनरेशन मानती है कि वेस्टर्न आउटफिट में बहुत स्मार्ट दिखते हैं और बहुत अच्छे दिखते हैं. साड़ी हमारा परिधान है. हमारे कल्चर की पहचान है. साड़ी पहनने से आपका व्यक्तिव्य कितना निखरकर आता है, जो कि मेरी तरह साड़ी पहनने से नजर आता है.
खेती को जाने बिना विकास संभव नहीं- राज्य मंत्री
किसानी और खेती पर बात करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि खेती हमारे के लिए सबसे बड़ा आय का स्त्रोत है. मध्य प्रदेश इस क्षेत्र में बहुत आगे रहा है. हमारे विंध्य में धान का बहुत बड़ा उत्पादन होता है. यदि आप कृषि से दूर हैं और जानकारी नहीं रखते हैं तो आपको विकास कार्य करने में कठिनाई होगी. जब तक आप धरातल से नहीं जानेंगे तो विकास करने में मुश्किल होगी.
ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस से क्या है ‘सीक्रेट डायरी’ का कनेक्शन? समझिए 100 करोड़ के ‘लेनदेन’ का क्या है पूरा मामला
मैंने किसानी को करीब से देखा भी है, जाना भी है और किया भी है. आज भी मैं अपने खेतों में जाती हूं.
‘शिक्षा से अपराध को घटाया जा सकता है’
महिला अपराध के बारे में प्रतिमा बागरी ने कहा कि अपराध का सीधा संबंध मानसिकता से है. जब आप शिक्षा का स्तर बढ़ाते हैं तो ये विचारधारा कम होती है. इसके साथ ही नशे से भी अपराध बढ़ते हैं. हमें प्रयास करना है कि लोगों को नशे से दूर रखें. महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना हमें बचपन से ही बढ़ानी होगी.