MP News: इंदौर में बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर MPPSC के प्रदर्शनकारियों पर FIR दर्ज, कोचिंग संचालकों पर एक्शन
MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की कार्यप्रणाली और परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थियों ने 4 दिनों तक MPPSC के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. इस मामले में इंदौर में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. शहर के दो पुलिस थानों भंवरकुआं और संयोगितागंज में केस दर्ज किया गया है. प्रदर्शनकारियों के साथ ही कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.
इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया
शहर के भंवरकुआ पुलिस थाने में MPPSC एग्जाम के मामले में विरोध प्रदर्शन करने वाले राधे जाट, रंजीत किशन वंशी, प्रशांत राजावत, गोपाल प्रजापति, अरविंद भदौरिया, कुलदीप सरकार और अन्य पर केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: Jabalpur में युवक से शेयर मार्केट के नाम पर ठगे 11 लाख रुपये, प्रॉफिट शेयर मांगने पर साइबर ठगों ने ब्लॉक किया अकाउंट
प्रतिबंधात्मक धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज
प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति के प्रदर्शन किया. इसके साथ ही MPPSC ऑफिस के बाहर बिना अनुमति के भीड़ इकट्ठा करने को लेकर कोचिंग संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रदर्शनकारियों और कोचिंग संचालकों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला रजिस्टर किया गया है.
NEYU संगठन के छात्रों ने सीएम से की थी मुलाकात
रविवार यानी 22 दिसंबर को NEYU संगठन के छात्रों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की थी. सीएम के सामने छात्रों ने मांग रखी थी. मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताई थी. सीएम ने आश्वासन दिया था कि मांग पूरी की जाएंगी.