अंबानी की शादी में मोटी फीस से लेकर आकांक्षा पुरी तक…सिंगर Mika Singh ने खोले कई राज

आकांक्षा पुरी के साथ अपने रिश्ते के बारे में मीका ने कहा, "स्वयंवर में तीन लड़कियों में से एक को चुनना था. मुझे आकांक्षा अच्छी लगी, लेकिन बिग बॉस में उनका व्यवहार बदल गया. यह सब बहुत जल्दी हुआ, और अगर शादी होती तो मुझे नहीं पता क्या होता."
Mika Singh

Mika Singh

सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी और करियर से जुड़े कई अहम खुलासे किए, जो उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिश्ते, करियर, और उन विवादों के बारे में भी खुलकर बात की, जो उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बने हैं.

आकांक्षा पुरी से टूटे रिश्ते पर मीका ने क्या कहा?

आकांक्षा पुरी के साथ अपने रिश्ते के बारे में मीका ने कहा, “स्वयंवर में तीन लड़कियों में से एक को चुनना था. मुझे आकांक्षा अच्छी लगी, लेकिन बिग बॉस में उनका व्यवहार बदल गया. यह सब बहुत जल्दी हुआ, और अगर शादी होती तो मुझे नहीं पता क्या होता.” उन्होंने बताया कि शो के दौरान आकांक्षा ने जो कुछ किया, उससे उनका दिल टूट गया.

अनंत अंबानी की शादी में मीका की फीस

मीका सिंह ने अंबानी परिवार से जुड़ी एक और दिलचस्प बात शेयर की. उन्होंने बताया कि उन्हें अनंत अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए मोटी फीस मिली, लेकिन एक चीज ने उन्हें खासा नाराज़ किया. मीका ने कहा, “अंबानी के यहां बहुत फीस मिली, लेकिन सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात पर आया कि सभी को घड़ी बांटी गई, लेकिन मुझे नहीं मिली.” मीका ने अनंत अंबानी से मिन्नत करते हुए कहा, “भैया, अगर आप सुन रहे हो तो मुझे भी एक घड़ी भेज दो.”

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने क्यों खत्म किया ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’? समझिए रणनीति, 5वीं और 8वीं के बच्चों के लिए बदल गए कई नियम

मीका की पढ़ाई और शादी के बारे में बातें

मीका ने अपनी पढ़ाई के बारे में भी कुछ रोचक खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वह पांचवीं कक्षा तक पढ़े हैं और फिर आगे नहीं बढ़े, क्योंकि उनके भाई, दलेर मेहंदी, भी छठवीं कक्षा तक ही पढ़े थे. मीका ने यह भी कहा कि वह एक दिन शादी करेंगे, लेकिन अपनी पत्नी की बातों का पालन करेंगे.

मीका ने अपनी फीस का जिक्र करते हुए कहा, “इतनी फीस मिली है कि अगले पांच साल आराम से निकल सकते हैं. मेरा कोई खास खर्चा नहीं है, लेकिन इतनी फीस से मुझे पांच साल तक कोई चिंता नहीं रहेगी.”

इस इंटरव्यू के बाद, मीका सिंह की बातें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. उनके खुले विचार और हर मामले पर अपनी राय रखने का तरीका उनके फैंस को काफी पसंद आता है.

ज़रूर पढ़ें