BJP ने जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी की, 60 साल उम्र तय की, अध्यक्ष रिपीट नहीं किए जाएंगे, महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता
MP News: बीजेपी (BJP) संगठन चुनाव को लेकर अब जिला अध्यक्षों को चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार यानी 23 दिसंबर को राष्ट्रीय सहमंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पांडे, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक बुलाई गई. बैठक में स्पष्ट हुआ है कि इस बार बीजेपी के जिला अध्यक्षों के नाम सांसद-विधायकों की तरह दिल्ली से ही तय होंगे.
जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए जारी की गई गाइडलाइन
राजधानी भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में जिला अध्यक्ष को लेकर तैयारियों को लेकर मंथन किया गया. आवश्यक दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की गई. इसके साथ-साथ जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई.
- इन गाइडलाइन्स में कई बिंदु शामिल किए गए. इनमें वर्तमान जिला अध्यक्ष को रिपीट नहीं किया जाएंगा यानी एक ही व्यक्ति को दोबारा जिला अध्यक्ष का पद नहीं मिलेगा.
- जिला अध्यक्ष बनने के लिए उम्र तय की गई. अधिकतम 60 साल की उम्र तय की गई. इस गाइडलाइन के अनुसार अब 60 से ज्यादा उम्र का कोई व्यक्ति जिला अध्यक्ष नहीं बन सकता है.
- जिला अध्यक्ष के पद के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
- चुनाव को प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव में सहभागिता के लिए युवाओं और महिलाओं को मौका दिया जाए.
18 मंडलों के चुनाव निरस्त किए गए
बीजेपी के मंडल स्तर के चुनाव 1 दिसंबर से 18 दिसंबर तक हुए. इसमें 1300 मंडलों के अध्यक्षों को चुना जाना था. इस चुनाव में 100 अधिक शिकायतें मिली. 18 मंडलों के चुनाव को निरस्त किया गया. चुनाव निरस्त इसलिए किया गया क्योंकि जिन लोगों ने चुनाव लड़ा उन्होंने अपनी उम्र कम बताई थी. बीजेपी ने मंडल चुनाव के लिए उम्र 45 साल फिक्स की थी. उम्मीदवारों की उम्र अधिक होने पर भी कम बताई थी.