Bhopal के जहांगीराबाद में दो पक्षों में पथराव, तलवार लहराई गई, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, इलाका छावनी में तब्दील
Bhopal News: राजधानी भोपाल (Bhopal) के जहांगीराबाद (Jhangirabad) के सरदार मोहल्ला क्षेत्र में बवाल हो गया. दो पक्षों में पथराव और लाठी-डंडे चल गए. मारपीट को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले.
तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर विवाद
डीसीपी (DCP) प्रियंका शुक्ला ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर विवाद हुआ. एक पक्ष का कहना है कि संकरी गलियों में युवक तेज गति से बाइक चलाते थे. इसे लेकर ही विवाद शुरू हुआ. दूसरे पक्ष का कहना है कि तेज गति से बाइक चलाने वाले युवकों ने पगड़ी (सिख समुदाय के लोगों की पगड़ी) से छेड़छाड़ की.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh के स्टूडेंट्स के लिए गोल्डन मौका! हर महीने मिलेगा 8 से 10 हजार, जानें क्या है मोहन सरकार की योजना
दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के घरों पर पथराव किया. पथराव के वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक पक्ष के लोग पथराव करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही हाथों में लाठी-डंडे लेकर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग तलवार लहराते हुए नजर आ रहे हैं.
5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया
एडिशनल सीपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. विवाद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. 3 आरोपियों को पहले और 2 आरोपियों को बाद में हिरासत में लिया गया. आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरा और चश्मदीदों की मदद ली जा रही है. मामले में जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस पहले से मौजूद थी
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा कि पुलिस इस इलाके में पहले से ही मौजूद थी. विवाद के बाद संख्याबल बढ़ाया गया है. माहौल अब नियंत्रण में है. कई वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी.
विवाद में कई लोग हुए घायल
पथराव, लाठी-डंडों से हमला और चाकूबाजी में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवाद में बीच-बचाव के दौरान एक शख्स के सीने में चोट लगी और अंगुली कट गई.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में चाइनीज मांझा बैन, बेचते पकड़े गए तो हो सकती है NSA की कार्रवाई, इन घटनाओं ने बढ़ाई चिंता
इलाका छावनी में तब्दील किया गया
पथराव और मारपीट की सूचना मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस ने एक्शन लिया. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.