PM मोदी ने केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी, बोले- वाटर प्रोजेक्ट का क्रेडिट आंबेडकर को जाता है
MP News: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी गई. इसके पहले चरण में दौधन बांध का निर्माण किया जाएगा. पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य जहां नदियों को जोड़ने का भव्य काम शुरू हुआ है.
एमपी को मिली विकास की नई गति मिली- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक साल में एमपी को विकास की नई गति मिली है. हजारों करोड रुपये के विकास परियोजनाओं की शुरुआत की गई है. ऐतिहासिक केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास हुआ है. ओंकारेश्वर सोलर फ्लोटिंग प्लांट का लोकार्पण किया गया है. नई परियोजनाओं के लिए एमपी के लोगों को ढेर सारी बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें: MP के ‘धन कुबेर’ सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा, अशोकनगर और UP में लेकर रखा था मछली पालन का ठेका
पीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बना है, जहां नदियों को जोड़ने का भव्य कम शुरू हुआ है. कालीसिंध-केन-बेतवा समेत कई नदियां जोड़ी जाएंगी.
ये दिन हमारे लिए प्रेरणादायी- प्रधानमंत्री
आज हम सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादायी दिन है. आज सदैव अटल जी की जन्म जयंती है. अटल जी के जन्म की आज 100 साल पूरे हो रहे हैं. जब मैंने पूर्व पीएम पर डाक टिकट और सिक्का जारी किया. तब अनेक पुरानी बातें मन में चल रही थीं. बरसों-बरसों तक उन्होंने मुझ जैसे अनेक कार्यकर्ताओं को सिखाया. देश के विकास में अटल जी का योगदान हमेशा हमारे स्मृति पटल पर अमिट रहेगा.
उन्होंने आगे कहा हमारे लिए सुशासन दिवस एक दिन का कार्यक्रम नहीं पर्व है. गुड गवर्नेंस भाजपा सरकारों की पहचान है. इसकी जनता ने लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार भाजपा पर भरोसा जताया. मध्य प्रदेश में लगातार भाजपा लोग चुन रहे हैं. इसके पीछे सुशासन का भरोसा ही प्रबल है.
कांग्रेस ने जल संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया- पीएम
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस जल संरक्षण के लिए कभी गंभीर नहीं रही. पानी को लेकर कुछ न कुछ विवाद रहा. कांग्रेस का पंचायत से पार्लियामेंट तक राज था. लेकिन कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. अटल जी की सरकार आई तब योजनाएं शुरू हुई. अटल जी की सरकार गई तो कांग्रेस ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: MP को मिल गई केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात, CM मोहन ने कहा- दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन
‘देश के वाटर प्रोजेक्ट का क्रेडिट आंबेडकर को जाता है’
पीएम मोदी ने कहा कि पानी के लिए दूरदर्शी आयोजन, इसके विषय में किसने सोचा था? जो सच्चाई है, उसको दबाकर रखा गया. देश के बड़े वाटर प्रोजेक्ट के पीछे डॉ बाबा साहब आंबेडकर का विजन था. आज जो केंद्रीय जल आयोग है उसके पीछे भी डॉ. आंबेडकर के ही प्रयास थे. लेकिन कांग्रेस ने कभी जल संरक्षण के प्रयासों और बांधों के लिए बाबा साहेब को क्रेडिट नहीं दिया. नदियों के जल संरक्षण और वाटर प्रोजेक्ट के लिए क्रेडिट आंबेडकर को जाता है.