Ujjain News: महाकाल मंदिर में पैसे लेकर दर्शन करवाने का मामला, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ हटाए गए

Ujjain News: इस साल अगस्त के महीने में गणेश धाकड़ दोबारा महाकाल मंदिर के प्रशासक बने. लगभग 4 महीने मंदिर प्रशासक रहे
Baba Mahakal temple administrator Ganesh Dhakad was removed

बाबा महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाया गया

MP News: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर बाबा महाकाल मंदिर (Baba Mahakal Temple) में पैसे लेकर दर्शन करवाने के मामले में एक्शन लिया गया है. इस मामले में बाबा महाकाल थाना पुलिस ने मंदिर के पुजारी के प्रतिनिधि समेत 2 आरोपियों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों ने मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ का नाम लिया. शासन ने कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रशासक को भी हटा दिया गया है.

कलेक्टर ने शासन को भेजी थी रिपोर्ट

पैसा लेकर बाबा महाकाल के दर्शन करवाने के मामले में मंदिर प्रशासन समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर नीरज सिंह ने एक्शन लिया. मामले की जांच करने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी. इसके बाद मंदिर प्रशासक पर कार्रवाई करते हुए का हटा दिया गया.

ये भी पढ़ें: ’धन कुबेर’ सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर खुला बड़ा ‘राज’, नौकरी के लिए था अपात्र तो कैसे बदल गए नियम?

अगस्त में दोबारा प्रशासक बने

इस साल अगस्त के महीने में गणेश धाकड़ दोबारा महाकाल मंदिर के प्रशासक बने. लगभग 4 महीने मंदिर प्रशासक रहे. इससे पहले 14 सितंबर 2021 में प्रशासक बने थे और 21 सितंबर 2022 में जिम्मेदारी वापस ले ली थी. यानी कुल एक साल, 7 दिनों तक प्रशासक रहे.

यूपी और गुजरात के श्रद्धालुओं से दर्शन के लिए पैसे लिए थे

19 दिसंबर को बाबा महाकाल मंदिर से खबर आई कि यूपी और गुजरात के श्रद्धालुओं से पैसा लेकर दर्शन करवाने का मामला सामने आया. दोनों राज्यों के 10 श्रद्धालुओं से प्रति व्यक्ति 1100 रुपये लिए गए. इसकी खबर जब बाबा महाकाल थाने की पुलिस मिली तो 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 2 आरोपियों ने पूछताछ में कई राज से खुलासे किए.

ज़रूर पढ़ें