MP के इस शहर में सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज बनकर तैयार, लागत 1,000 करोड़ रुपये, जल्द ही आम जनता के लिए खोला जाएगा
Jabalpur News: जबलपुर में मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाइओवर (Flyover) का निर्माण लगातार जारी है. इस फ्लाइओवर की एक और सबसे खास बात यह है कि इसमें प्रदेश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज (Cable Stayed Bridge) भी तैयार किया जा रहा है. जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. जबलपुर में सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज (Single Span Cable stayed Bridge) बनाया गया है. यह पुल 2 बड़े-बड़े पिलर्स पर खड़ा हुआ है. जिसकी लंबाई लगभग 385 मीटर है. यह प्रदेश का सबसे बड़ा केवल स्टेट ब्रिज है. ये ब्रिज शहर के मदन महल रेलवे स्टेशन (Madan Mahal Railway Station) के ऊपर बन रहा है.
लोक निर्माण विभाग ने निर्माण किया
इस पुल का निर्माण मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग ने किया है. इस फ्लाइओवर का एक हिस्सा ठीक मदन महल स्टेशन के ऊपर से होकर गुजर रहा है. जब इसकी योजना बनाई जा रही थी, तब इंजीनियर्स के सामने कई बड़ी चुनौतियां थी. रेलवे स्टेशन के अलावा और कहीं नहीं बनाया जा सकता था. रेलवे स्टेशन पर मौजूद 4 रेल लाइनों के अलावा दोनों तरफ प्लेटफार्म थे.
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में पैसे लेकर दर्शन करवाने का मामला, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ हटाए गए
भविष्य की योजना को देखते हुए यदि रेलवे स्टेशन को और चौड़ा किया गया तो यह पुल बाधा न बने इसलिए इसकी चौड़ाई बढ़ाई गई है. बीच में कोई भी पिलर बनाने की चुनौती थी इसलिए इसे सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज के रूप में बनाने का फैसला लिया गया. केबल स्टे ब्रिज का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा.
फ्लाइओवर की लागत 1000 करोड़ रुपये
अधिकारियों का कहना है कि आने वाले 60 दिनों में फिनिशिंग हो जाएगी. फिर आम जनता के लिए इसे खोल दिया जाएगा. मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग एससी वर्मा ने बताया कि फ्रांस की फ्रेसिनेट कंपनी के मागदर्शन में निर्माण कार्य किया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर निर्माणाधीन है जिसकी लंबाई तकरीबन 8 किलोमीटर है.
करीब 1000 करोड रुपये की लागत से इस फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. इस फ्लाइओवर के बनने के बाद जबलपुर शहर की जनता को जाम से बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही शहर के दो बड़े क्षेत्र आपस में जुड़ जाएंगे.