Ujjain News: बड़ा फैसला, महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाया गया
Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में पैसे लेकर महाकाल के दर्शन कराने का मामला सामने आने के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है. कलेक्टर नीरज सिंह के प्रतिवेदन पर महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को हटा दिया गया है. नया प्रशासक कौन होगा इसका फैसला अब तक नहीं हुआ है.
हटाए गए मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में पैसे लेकर दर्सन कराने का मामला सामने आया था. इसके बाद मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को हटा दिया गया है. इसे लेकर उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि नए प्रशासक का फैसला भोपाल से होगा या स्थानीय यह अभी तय नहीं हुआ है.
महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं से ठगी
कुछ दिनों पहले महाकाल थाना पुलिस ने महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों को दर्शन करवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में मंदिर के सफाई निरीक्षक विनोद चौकसे और दर्शन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था. इसके बाद उनके खातों की डिटेल और व्हाट्सएप चैटिंग की जांच की गई थी. शुरुआती जांच में दर्शन प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा शहर की बेशकीमती कॉलोनी में 1 करोड़ 20 लाख का प्लॉट खरीदने की जानकारी सामने आई थी.
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान दोनों ही आरोपियों ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने पुलिस को बताया कि इस ठगी में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
6 लोगों के खिलाफ FIR
बड़े खुलासे के बाद इस केस में 6 लोगों को खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं. साथ ही जांच के दौरान करोड़ों रुपए के बैंक ट्रांजैक्शन पाए गए हैं.