MP News: ‘धनकुबेर’ के ठिकानों पर तीन शहरों में एक साथ ED की रेड में बड़ा खुलासा, पूरे परिवार के साथ होने वाला था फरार

MP News: मध्य प्रदेश के 'धन कुबेर' पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा के तीन ठिकानों पर शुक्रवार को ED ने छापा मारा. ये रेड तीन अलग-अलग शहरों में मारी गई. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
bhopal

सौरभ शर्मा केस अपडेट

MP News: मध्य प्रदेश के करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस में लोकायुक्त और आयकर विभाग (IT) के बाद ED ने भी जांच शुरू कर दी है. इस केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. शुक्रवार को ED की टीम ने अलग-अलग शहरों में सौरभ शर्मा के तीन ठिकानों पर रेड मारी. इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया कि विदेश में बैठा सौरभ पूरे परिवार के साथ फरार होने की फिराक में था.

पूरे परिवार के साथ फरार होने वाला था

सौरभ शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ विदेश रवाना होने की फिराक में था. वह अपने पूरे परिवार का पासपोर्ट बनवा रहा था. शुक्रवार को जब ED की टीम भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित E/78 उसके बंगले पर छापा मारने पहुंची थी, तब ही डाकिया सौरभ शर्मा के बेटे अबीर शर्मा का पासपोर्ट लेकर पहुंचा. ED की कार्रवाई के वक्त भोपाल के इस घर पर सिर्फ सौरभ शर्मा की मां मौजूद थी. वहीं, पोस्टमैन बिना पासपोर्ट दिए ही वापस चला गया.

भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में ED की रेड

भोपाल के अलावा ED और आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित ठिकाने पर भी रेड मारी. ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके के विनय नगर सेक्टर-2 में सौरभ का पैतृक घर है.

ये भी पढ़ें- MPBSE: मध्य प्रदेश के 12th Board छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब नहीं कर सकेंगे स्ट्रीम में बदलाव

जबलपुर में ED की रेड

भोपाल और ग्वालियर के साथ-साथ ED की टीम सौरभ शर्मा केस में जांच के लिए जबलपुर भी पहुंची. यहां बिल्डर रोहित तिवारी के घर पर ED की टीम ने छापा मारा. ED के अधिकारी गाड़ी में प्रेस लिखकर मौके पर पहुंचे. शास्त्री नगर स्थित बिल्डर रोहित तिवारी के आवास पर ED की टीम ने घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की. इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए घर के बाहर CRPF भी तैनात रही.

ये भी पढ़ें- Bhopal News: सौरभ शर्मा को कोर्ट से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज

जानकारी के मुताबिक बिल्डर रोहित तिवारी करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा का रिश्तेदार है. सौरभ शर्मा के बड़ा पैसा रोहित तिवारी के जरिए इंवेस्ट होने की बात सामने आ रही है.

ज़रूर पढ़ें