सौरभ शर्मा की मां पहली बार मीडिया के सामने आईं, बोलीं- बेटे को फंसाया जा रहा है, प्रीतम लोधी के सवाल पर कहा- मानहानि का केस करूंगी
MP News: सौरभ शर्मा केस (Saurabh Sharma Case) में अलग-अलग जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं. हर दिन कुछ नए दस्तावेज सामने आ रहे हैं. कभी उसके दोस्तों के ठिकानों से कुछ मिल रहा है तो कभी परिवार की संपत्ति की डिटेल सामने आ रही है. इन्हीं सबके बीच पहली बार सौरभ शर्मा की मां उमा शर्मा मीडिया के सामने आईं. उन्होंने कहा सौरभ कोई गलत काम नहीं कर सकता, उसे फंसाया जा रहा है.
मुझे जांच एजेंसियों पर भरोसा है- सौरभ की मां
मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यही कहूंगी कि सब पर जांच चल रही है, जांच जारी है. सारी एजेंसियां जांच कर रही हैं. मुझे सब पर भरोसा है, कोई गलत नहीं करेगा. पहले उसको (सौरभ शर्मा) जवाब देने दो, सब साबित करने दो, मेरे बेटे के पास सभी सवालों के जवाब हैं. मैं उसकी मां हूं. मैं उसे जानती हूं. वह कोई गलत काम नहीं कर सकता है. उसे फंसाया जा रहा है. मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं यह चाहती हूं कि इस टॉपिक पर राजनीति ना हो.
ये भी पढ़ें: नए साल पर Mukundpur Zoo में उमड़ेगी टूरिस्ट्स की भीड़, 4 करोड़ की लागत से बनी एवियरी बनेगी आकर्षण का केंद्र
‘प्रीतम लोधी पर मानहानि का केस करूंगी’
विधायक प्रीतम लोधी का जवाब देते हुए कहा कि मैं बहुत ही दुखी हूं ,बहुत परेशान हूं. मुझे पता चला है कि एक नेता के द्वारा मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठाए हैं. पिछोर से विधायक हैं प्रीतम लोधी उन्होंने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए हैं. कहा है कि मैं DNA टेस्ट कराऊं. मेरे कैरेक्टर का इस मामले से क्या लेना-देना.
उन्होंने आगे कहा कि प्रीतम लोधी किस तरीके की राजनीति कर रहे हैं और कितनी घटिया और कितने निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी लाडली बहना कहते हैं. मैं कई लोगों को जानती हूं. 50 लोगों को जानती हूं. जिस आदमी से मेरा नाम जोड़ा जा रहा है, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मेरे बच्चे पर आरोप लगा रहे हैं कि DNA टेस्ट कराएं. इस मामले में मैं पीछे हटने वाली नहीं हूं. मैंने वकीलों को बुलाया है. मैं प्रीतम लोधी पर मानहानि का केस दर्ज करूंगी.
ये भी पढ़ें: यूपी-राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी, MP के पूर्वी हिस्से में होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम
‘मेरे घर के फोन टैप किए जा रहे हैं’
सौरभ से बात करने के सवाल पर कहा कि मेरे संपर्क में अभी सौरभ नहीं है. मेरे घर के फोन टैप हो रहे हैं. मैं भी किसी से बात नहीं कर रही हूं. सौरभ से मेरी आखिरी बार बात 19 तारीख को हुई थी. मेरे घर के बाहर 24 घंटे मीडिया के लोग खड़े रहते हैं. सौरभ की मां मीडिया पर भड़कते हुए कहा मैं पत्रकार और पत्रकारिता का सम्मान करती हूं लेकिन पत्रिका इतने निचले स्तर पर नहीं की जानी चाहिए. एक औरत के चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं वहीं मुद्दे को भटकाया जा रहा है.
कुछ भी अवैध नहीं है- सौरभ की मां
गिफ्ट में मिले प्लॉट और स्कूल की जमीन के मामले में कहा कि सभी चीज लीगल (वैध) है. कोई भी चीज इलीगल (अवैध) नहीं है. जब स्कूल बन रहा था तो कॉलोनी वालों ने भी आरोप लगाए थे लेकिन हम कोर्ट से केस जीते.
‘मेरे बेटे के डॉक्यूमेंट सही थे’
सौरभ की नौकरी के लिए दिए गए फर्जी दस्तावेज के मामले में कहा कि सारी बातें झूठ हैं, सारे डॉक्यूमेंट सही दिए गए हैं. इसमें भी कोई नहीं हेरा-फेरी की है.