Bhopal में स्पा सेंटर को लेकर जारी हुई गाइडलाइन्स, अब कर्मचारियों की डिटेल पुलिस को देनी होगी
MP News: राजधानी भोपाल (Bhopal) में कुछ दिनों पहले पुलिस ने शहर के 10 स्पा सेंटर्स (Spa Centers) पर छापेमारी की थी. इनमें से चार सेंटर पर युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे. इस मामले में स्पा सेंटर के लिए गाइडलाइन्स (Guidelines) जारी की गई हैं. इसके साथ ही दो पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है.
स्पा सेंटर को कराना होगा वेरिफिकेशन
छापेमारी के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसमें सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए वेरिफिकेशन की व्यवस्था की गई है. सभी लोगों की थाने में जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही किरायेदारों, कर्मचारियों, होटल-लॉज और हॉस्टल में ठहरने वालों का वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा. आदेश में है कि कई बार वारदात हो जाने के बाद वेरिफिकेशन में दिक्कत आती है.
ये भी पढ़ें: चंपत राय को अहिल्या सम्मान मिलने पर विवाद, कांग्रेस ने कहा- राय पर भ्रष्टाचार के आरोप
पुलिस आयुक्त के आदेश में क्या-क्या है?
स्पा सेंटर, मसाज पार्लर और ब्यूटी पार्लर कर्मचारियों को जानकारी नजदीकी थाने में देनी होगी. इसके साथ ही उनका वैध पहचान पत्र जमा करना होगा.
दो पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन
मामले में दो पुलिसकर्मियों पर भी एक्शन लिया गया है. दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एक महिला कॉन्स्टेबल महिला पुलिस थाने से है. वहीं पुरुष कॉन्स्टेबल क्राइम ब्रांच पुलिस थाने से है. दोनों पर स्पा सेंटर्स से सांठ-गांठ करके काम कराने का आरोप था. जिन्हें जांच के बाद सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़ें: संदिग्ध हालत में MP बिरला सीमेंट प्लांट के सिक्योरिटी हेड की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
10 टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया
भोपाल में पुलिस ने शहर में 10 अलग-अलग स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में पुलिस ने करीब 68 लोगों को गिरफ्तार किया. 4 स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश भी किया. ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी.
4 जनवरी को पुलिस की 10 टीमों ने शहर के 10 स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी. 68 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें 35 युवतियां और 33 युवक शामिल हैं. इनमें से 4 स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया. ग्रीन वैली, नक्षत्र, मिकाशो और वैलनेस स्पा सेंटर पर पुलिस ने एक्शन लिया था.