क्या हुआ जब गुजरात में शेर को गाय की तरह हांकने लगा शख्स? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
Viral Video: गुजरात के भावनगर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा सकता है! अब तक आपने जितने भी कूल हीरो देखे हैं, सबकुछ भूल जाइए, क्योंकि यह मामला पूरी तरह से असली है और इसमें कोई फिल्मी स्टंट नहीं, बल्कि एक असली शेर और एक वन विभाग का कर्मचारी है! हां, वही कर्मचारी जो शेर को गाय की तरह लाठी से हांक रहा था. आप सोच रहे होंगे, “यह क्या सच में हो सकता है?” तो जवाब है, हां, यह बिल्कुल सच है!
भावनगर के लीलिया स्टेशन के पास का video
यह वीडियो भावनगर के लीलिया स्टेशन के पास का है, जहां रेलवे ट्रैक पर अचानक एक शेर ने कदम रख दिया. जंगल का किंग शेर रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था. अब इसे देखकर ट्रेन ड्राइवर के साथ-साथ स्टेशन पर खड़े लोग भी हैरान थे. लेकिन फिर जो हुआ, वह आपको बिल्कुल चौंका देगा. रेलवे ट्रैक पर खड़े वन विभाग के कर्मचारी ने लाठी उठाई और शेर को हांकते हुए खेतों की तरफ भेज दिया! जैसे कोई लाठी लेकर बकरी को घुमा रहा हो, वैसे ही यह कर्मचारी शेर को हांकते हुए नजर आ रहा था.
वीडियो में यह कर्मचारी शेर को बिल्कुल किसी गाय की तरह हांकते हुए दिखता है. अब आप सोच रहे होंगे, “इतना साहस कहां से आया? तो आपको बता दें कि यह हिम्मत कहीं और नहीं, सीधे वन विभाग से आई है! ठंडी हवाओं के बीच शेर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था, और शायद ट्रेन पकड़ने का प्लान बना रहा था. लेकिन कर्मचारियों ने उसे एहसास दिलाया कि यहां से सीधे जंगल ही अच्छा है भाई!
यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के द्वार तक पहुंचेगी रोडवेज बस, महाकुंभ यात्रा अब और भी आसान, ऐसे करें बुकिंग
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वीडियो में शेर एक पल के लिए बिल्कुल रॉयल फील कर रहा था, लेकिन कर्मचारी की लाठी ने उसे याद दिलाया कि ट्रेन के बजाय जंगल ही सही रहेगा! और वह शेर वापस लौटने के लिए तैयार हो गया. अब जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग सोशल मीडिया पर इस कर्मचारी की बहादुरी की तारीफ करने लगे. कुछ ने तो इसे ‘शेरों के ट्रैफिक पुलिस’ तक का नाम दे दिया.
इसे देखकर लोग भी मजेदार मीम्स बनाने लगे. “अगर शेर रेलवे ट्रैक पर हो, तो डरने की नहीं, लाठी उठाने की जरूरत है!” एक और मीम, “अगर ट्रेन के इंतजार में शेर आ जाए, तो वन विभाग के कर्मचारी को कॉल करो! अब सोशल मीडिया पर हंसी मजाक की बातें भी चलने लगीं. कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि यह कर्मचारी अगले जेम्स बॉन्ड के रोल के लिए बिल्कुल फिट है!
यह वीडियो 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे का है, जब लीलिया स्टेशन पर शेर ट्रैक पार कर रहा था. इस घटना के बाद रेलवे विभाग और वन विभाग दोनों ही सतर्क हो गए हैं.