क्या है MP सरकार की PARTH योजना और कैसे मिलेगा युवाओं को इसका फायदा, CM मोहन यादव ने किया लॉन्च

MP News: मध्य प्रदेश के युवाओं को अब आर्मी और पुलिस भर्ती परीक्षा में आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. CM डॉ. मोहन यादव ने युवाओं के लिए PARTH योजना लॉन्च की है.
mp_parth_scheme

पार्थ योजना लॉन्च

MP News: मध्य प्रदेश के जो युवा सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स में जाने की तैयारी कर रहे हैं या जाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. इन युवाओं को अब मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही लिखित परीक्षा की भी तैयारी कराई जाएगी. CM डॉ. मोहन यादव ने इस ट्रेनिंग के लिए PARTH (Police Army Recruitment Training Hunar) स्कीम लॉन्च कर दी है.

MP में PARTH स्कीम लॉन्च

CM डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन समारोह में PARTH योजना को लॉन्च किया. इस योजना के तहत युवाओं को CM डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन समारोह में PARTH योजना को लॉन्च किया. इस योजना के तहत युवाओं को सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स समेत ऐसी भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

क्या है ‘पार्थ’ योजना?

‘पार्थ’ (PARTH) योजना का फुलफॉर्म Police Army Recruitment Training Hunar स्कीम है. इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है. यह योजना विशेष रूप से उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो भारतीय सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में शामिल होना चाहते हैं. इसके तहत युवाओं को भर्ती से पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें शारीरिक फिटनेस और लिखित परीक्षा की तैयारी शामिल है.

MP के युवा बनेंगे ‘पार्थ’

  • इस योजना के तहत युवाओं को खास ट्रेनिंग दी जाएगी
  • सेना और पुलिस भर्ती की मिलेगी खास ट्रेनिंग
  • शारीरिक और लिखित परीक्षा का दिया जाएगा प्रशिक्षण

कैसे मिलेगा पार्थ योजना का लाभ?

पार्थ योजना का लाभ किसे और कैसे मिलेगा इस पर अभी सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस योजना की शुरुआत संभागीय स्तर पर होगी. युवाओं को यह ट्रेनिंग फ्री में नहीं दी जाएगी. इसके लिए कुछ फीस लगेगी.

जानें ट्रेनर के लिए योग्यता

पार्थ योजना का लाभ पाने के लिए युवाओं की योग्यता पूरी होनी चाहिए. इस योजना के तहत फिजिकल टेस्ट के लिए निश्चित मानदेय पर रखे जाने वाले प्रशिक्षक की न्यूनतम अर्हता बीपीएड/बीपीई/एनआईएस डिप्लोमा एवं राज्य स्तर का एथलेटिक खेल का खिलाड़ी होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- Bhopal में स्पा सेंटर को लेकर जारी हुई गाइडलाइन्स, अब कर्मचारियों की डिटेल पुलिस को देनी होगी

लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विषय विशेषज्ञ शासकीय/अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी की सेवाएं पार्ट टाइम ली जाएगी. स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ की सेवाएं शासकीय/अर्द्ध शासकीय शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के अलावा अन्य योग्य व्यक्ति की सेवाएं लेने का निर्णय खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा लिया जाएगा.

CM ने ली युवाओं के साथ सेल्फी

इस कार्यक्रम के दौरान CM डॉ. मोहन यादव युवाओं के बीच पहुंचे और उनके साथ सेल्फी भी ली.

ज़रूर पढ़ें