क्या मंदिरों में VIP दर्शन सही…? जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज
VIP Darshan In Temple: प्रेमानंद जी महाराज एक चर्चित संत हैं, जो वृंदावन के एक आश्रम में रहते हैं और वहां सत्संग करते हैं. वह राधा रानी के परम भक्त हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके प्रवचन खूब वायरल हो रहे हैं. उन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. उनके बहुत से अनुयायी हैं जो दूर-दूर से उनके सत्संग सुनने आते हैं. उनसे आध्यात्म से जुड़े कई सवाल पूछते हैं और पूज्य गुरु जी बड़ी ही सहजता से उन प्रश्नों का जवाब देते हैं. आजकल समाज में बीआईपी कल्चर हर जगह हावी हो गया है पैसे निकालो और काम करवाओ. धार्मिक स्थान भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं, मंदिरों में भी पैसे लेकर VIP Darshan कराए जाते है.
इसी को लेकर हाल ही में एक भक्त ने सत्संग के दौरान प्रेमानंद जी महाराज से पूछा मंदिर में जाकर VIP दर्शन करना कितना सही है? इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने अपने विचार व्यक्त किए. तो चलिए जानते हैं VIP दर्शन को लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा…
क्या कहा प्रेमानंद जी महाराज ने
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि भगवान के पास अगर पैसों के दम पर पहुंचा जाए तो वह भक्ति नहीं माया है. आगे उन्होंने कहा कि पैसों के बल पर किसी का आदर हो रहा है तो वहां आदर नहीं सिर्फ माया ही है. इस तरह वीआईपी से भगवान के दर्शन करना खानापूर्ति मात्र है, पैसे के दम पर जो भगवान के दर्शन करते हैं उन्हें ठाकुर जी नहीं मिलते.
यह भी पढ़ें: Weather Update: कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, MP में बारिश के आसार, कई फ्लाइट कैंसिल, जानें मौसम का हाल
ठाकुर जी सिर्फ भक्ति और समर्पण देखते हैं
प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि माया का हर जगह सिक्का चलता है. पैसा निकालो और काम करवाओ. लेकिन ठाकुर जी के सामने कोई पैसा या माया काम नहीं करती. उनके आगे सिर्फ भक्ति और प्रेम-समर्पण काम करता है. इसलिए लोगों को सिर्फ पैसे नहीं बल्कि अपने दम पर भगवान की भक्ति करनी चाहिए.
माया और भक्ति के महत्व में बहुत अंतर
प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, माया और भक्ति का महत्व बहुत अलग-अलग होता है और जिस व्यक्ति ने इस महत्व को समझ लिया, मानो उस पर ठाकुर जी की कृपा बनने लगेगी.