मकर संक्राति से पहले मिलेगा लाडली बहनों को बड़ा तोहफा, CM मोहन यादव ने बताया कब जारी होगी 20वीं किस्त

MP News: जनवरी के महीने में 10 तारीख को लाडली बहना योजना की किस्त जारी नहीं होगी. CM मोहन यादव ने खुद बताया कि लाडली बहनों के खाते में इसके पैसे कब आएंगे.
mp_ladli_behna

कॉन्सेप्ट इमेज

MP News: मध्य प्रदेश में हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहना योजना की किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है. लेकिन जनवरी के महीने में आज यानी 10 तारीख को यह किस्त जारी नहीं होगी. अब सवाल उठता है कि यह किस्त कब जारी होगी. इस सवाल का जवाब खुद CM डॉ. मोहन यादव ने दिया है. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति से पहले महिलाओं को तोहफा मिलेगा.

कब जारी होगी लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त?

लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त 12 जनवरी को जारी होगी. CM डॉ. मोहन यादव ने बताया- ’12 जनवरी से प्रदेशभर में “स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन” का शुभारंभ होगा. उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाडली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना की राशि अंतरित करुंगा.’

होगा बड़ा आयोजन

CM डॉ. मोहन यादव ने बताया- ‘मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. प्रदेश की बहनों के जीवन में बदलाव, आर्थिक सुधार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित हो यही हमारा संकल्प है.’

इस बार 1 लाख 63 हजार महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है. जनवरी की किस्त जारी करने से पहले सरकार ने 1 लाख 63 हजार महिलाओं का नाम काटने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद इस बार करीब 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना की राशि का लाभ मिलेगा.

क्या है कारण?

सरकार ने 1 लाख 63 हजार महिलाओं का नाम काटने की पीछे की वजह भी बताई है. बताया जा रहा है कि इन महिलाओं की उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई है. ऐसे में नियमों के मुताबिक इन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है. योजना के तहत 21 साल से 60 साल के बीच की लाडली बहनों को ही इसका लाभ मिल सकता है.

पढ़ें पूरी खबर- क्या Madhya Pradesh में बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना? पूर्व CM कमलनाथ ने उठाए सवाल

लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से साल 2023 में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना को प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था. योजना के तहत पहले हर महीने लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते थे. बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति माह कर दिया गया.

ज़रूर पढ़ें