5 महीने से फ्रीज में रखा था महिला का शव, किराएदार ने की शिकायत तो हुआ खुलासा, बंधे हाथ देख मचा हड़कंप

MP News: देवास जिले में एक बंद कमरे में रखे फ्रीज में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शव 5-6 महीने पुराना बताया जा रहा है. महिला के हाथ भी बंधे हुए थे.
mp_dewas_news

घटनास्थल की तस्वीर

MP News (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कई महीनों से बंद कमरे से एक फ्रीज में महिला का शव मिला है. शव 5-6 महीने पुराना बताया जा रहा है. महिला के हाथ बंधे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, FSL समेत बड़ी संख्या में टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

फ्रीज में मिला महिला का शव

घटना देवास जिले के वृंदावन धाम कॉलोनी की है. यहां एक मकान में किराए से रहने वाले किराएदार ने कई महीनों से बंद पड़े कमरे से बदबू आने की शिकायत की. शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जब दरवाजा खोलकर देखा गया तो हड़कंप मच गया.

बंधे हुए थे महिला के हाथ

कई महीनों से बंद कमरे में एक फ्रीज रखा था. फ्रीज को खोलकर देखा गया तो उसमें एक महिला का शव पाया गया. महिला के हाथ बंधे हुए थे. इस बात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.

बदबू आने पर हुआ खुलासा

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब इलाके की लाइट लंबे समय के लिए चली गई. मकान के ऊपरी हिस्से में रहने वाले किराएदार को कमरे से बुरी बदबू आने लगी थी.

ये भी पढ़ें- मकर संक्राति से पहले मिलेगा लाडली बहनों को बड़ा तोहफा, CM मोहन यादव ने बताया कब जारी होगी 20वीं किस्त

5-6 महीने पुराना शव

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ FSL और फिंगरप्रिंट टीम भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि महिला का शव 5-6 महीने पुराना है. बॉडी डिकंपोज होने लगी थी.

6 महीने से बंद था कमरा

इस मामले को लेकर मकान मालिक ने बताया कि उनके मकान में यह कमरा काफी दिनों से बंद था. उन्होंने संजय पाटीदारनाम के शख्स को जुलाई 2023 में यह कमरा किराए पर दिया था. संजय ने एक कमरे में अपना कुछ सामान रखा हुआ था. वह कई महीनों से किराया नहीं दे रहा था. इस मकान के ऊपरी हिस्से में भी एक किराएदार रहते हैं.

ये भी पढ़ें- MP Congress में बड़ा बदलाव, ‘दिग्गी’के बेटे जयवर्धन को यूथ कांग्रेस का इंचार्ज, इन नेताओं को मिली ये जिम्मेदारी

जांच में जुटी पुलिस

फ्रीज में पाया गया शव किसका है अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस कमरे में रहने वाला किराएदार उज्जैन जिले का रहने वाला था. पुलिस और FSL की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. किराएदार, पड़ोसियों और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें